
मनोरंजन : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मंगलवार को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए है। दोनों ने अपनी शादी को काफी इंटिमेट रखा और रात में शादी की फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर की। दोनों की शादी की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं अब कियारा का ब्राइडल लुक से लेकर उनकी ज्वैलेरी, उनके कलीरे सब टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है।
मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में आए नजर
मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में कियारा और सिद्धार्थ बेहद खूबसूरत लग रहे थे। कियारा ने पन्ना और हीरे की ज्वैलेरी को अपनी स्पेशल डे के लिए चुना। इसके अलावा, यह कियारा का चूड़ा और कलीरा था जिसने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया। मृणालिनी चंद्रा द्वारा ने कियारा के कलीरे डिजाइन किए हैं और इनमें खास परसनल टच दिया है। कियारा आडवाणी के कलीरों की डीटेल्स को ध्यान से देखें तो इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी लव स्टोरी के खास एलिमेंट्स की झलक मिलती है।
View this post on Instagram
मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया कलीरा
मृणालिनी चंद्रा ने दुल्हन कियारा आडवाणी के लिए कलिरे को कस्टमाइज किया और अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स में उन्होंने कियारा के कलीरों को लेकर कुछ डीटेल्स शेयर की हैं। कियारा के ब्राइडल कलिरों का क्लोज़-अप साझा करते हुए, मृणालिनी चंद्रा ने लिखा, “खूबसूरत @kiaraaliaadvani के लिए हमारी सिग्नेचर लवस्टोरी कलीरा एक मैजिकल मूमेंट था। चांद सितारों के बीच कियारा ने अपने पालतू पेट को इसमें याद किया है।”
यहां बता दें कि कियारा के कलीरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा के पेट डॉग ऑस्कर को याद किया गया है। ऑस्कर की पिछले साल मृत्यु हो गई थी। ऑस्कर सिद्धार्थ को बहुत प्यारा था। अब अपनी जिंदगी के इस खास दिन पर उन्हें याद किया है।
शादी का कार्ड हो रहा वायरल
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने शादी को काफी सीक्रेट रखा और शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस में काफी टाइट सिक्योरिटी रखी गई। इस दौरान शादी की कोई तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आई। यहां तक की कपल ने वहां के स्टाफ से लेकर बैंड वालों तक के फोन पर कवर लगाकर कैमरा ब्लॉक कर दिए थे।
अब इनकी शादी के बाद कपल की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सिद्धार्थ और कियारा की शादी के फंक्शन्स से जुड़ी पुख्ता जानकारी सामने आई है। शादी का जो कार्ड वायरल हो रहा है वो असल में सूर्यगढ़ होटल का कार्ड है जिसमें ये जानकारी दी गई है कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी के कार्यक्रम 5 से 7 फरवरी के बीच होंगे। इसमें साथ ही होटल का नाम भी दिखाई दे रहा है। इसके अलावा सबसे ऊपर सिद्धार्थ और कियारा का नाम दिखाई दे रहा है।
View this post on Instagram
शादी के बाद शेयर की थी पहली तस्वीर
कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बड़े दिन की तस्वीरें साझा कीं। वास्तव में वह एक शानदार दुल्हन के लिए बनी थी। दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा किसी भारतीय राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। वे एक खूबसूरत जोड़े की तरह लग रहे थे, और उम्मीद के मुताबिक, दूल्हा और दुल्हन की तस्वीरें भी उतनी ही मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं।
View this post on Instagram
परमानेंट बुकिंग की कही बात
कियारा ने एक बेबी पिंक लहंगा चुना, जबकि सिड ऑफ-व्हाइट रंग की शेरवानी में सुनहरे रंग की कढ़ाई के साथ खूबसूरत लग रहे थे। पहली तस्वीरों में, हम सिड और कियारा दोनों को हाथ जोड़कर और चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ एक दूसरे के विपरीत बैठे हुए देख सकते हैं। अगली तस्वीर में, हम उन्हें उज्ज्वल मुस्कुराते हुए देख सकते हैं जबकि वे मंडप पर बैठे हुए प्रतीत होते हैं और तीसरा सबसे प्यारा है जहां सिद्धार्थ अपनी पत्नी के गालों पर चुंबन लगाते हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने लिखा, ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है।’
कंगना ने सिड-कियारा की तारीफ की
कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, “ हां, वे ब्रांड या मूवी प्रमोशन के लिए नहीं थे, उन्होंने मिल्क लाइमलाइट के लिए बॉली रिलेशनशिप नौटंकी की मांग पर कभी ध्यान नहीं दिया … इतना ईमानदार और सच्चा प्यार, डिलाइटफुल कपल।”
कंगना ने सिड-कियारा को बताया था प्यारा कपल
कंगना ने सिड-कियारा को बताया था प्यारा कपल इससे पहले भी कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘ये कपल कितना प्यारा है, इंडस्ट्री में फिल्मों के साथ-साथ असली प्यार बहुत कम देखने को मिलता है, ये कपल एक साथ काफी अच्छा लगता है।’