व्यापार

सियाम ने कोविड के चलते रद्द किया ऑटो एक्सपो 

नयी दिल्ली। अगले साल फरवरी में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में होने वाले देश के प्रमुख ऑटोमोबाइल शो – ऑटो एक्सपो (Automobile Show- Auto Expo) को कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के चलते स्थगित कर दिया गया है।

उद्योग निकाय सियाम (SIAM) ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर (Third wave of Corona) की आशंका के चलते ऑटो एक्सपो को स्थगित किया गया है।

दो साल में एक बार आयोजित होने वाला यह शो आखिरी बार फरवरी 2020 में हुआ था।

सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) (Society of Automobile Manufacturers) के महानिदेशक राजेश मेनन ने एक बयान में कहा, ‘‘ऑटो एक्सपो जैसे कारोबारी शो में संक्रमण फैलने का जोखिम बहुत अधिक है, क्योंकि इसमें भीड़ बहुत अधिक होती है और सामाजिक दूरी (Social Distancing) बनाए रखना मुश्किल होगा। इसलिए इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि ऑटो एक्सपो की अगली तारीख को इस साल के अंत में कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और वैश्विक ऑटो शो के ओआईसीए कैलेंडर के अनुसार अंतिम रूप दिया जाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button