बंगाल भाजपा में सब कुछ नहीं ठीक: शुवेंदु ने अपने ही पार्टी के नेताओं पर लगाया यह बड़ा आरोप

ताजा खबर : कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (west bengal assembly elections) में मिली हार को भाजपा नेता (BJP leader) अब भी नहीं पचा पा रहे हैं। ममता बनर्जी से मिली हार का ठीकरा अब भाजपा नेता एक-दूसरे पर फोड़ने में लगे हुए हैं। ऐसे में यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि बंगाल भाजपा (Bengal BJP) के अंदर अब सक कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि शुवेंदु अधिकारी (Shuvendu Adhikari) के नेता प्रतिपक्ष बनने से राज्य के कई बड़े नेताओं में बड़ी नाराजगी दिखाई दे रही है।
टीमएमसी छोड़कर भाजपा में आए शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को अपनी परंपरागत सीट नंदीग्राम (Nandigram) से हराकर भले ही भाजपा (BJP) के बड़े नेता बन गए हों लेकिन बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन नहीं करने को लेकर पार्टी के नेता एक दूसरे को घेरने में लगे हुए हैं। हालांकि, इस हार का ठीकरा अब सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी के नेताओं के सिर फोड़ा है।
राज्य में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पूर्वी मेदिनापुर (East Medinapur) जिले के चांदीपुर इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कहा है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के दोषी पार्टी के ही कुछ नेता हैं। उनके अति आत्मविश्वास के चलते ही पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कई नेताओं को यह भरोसा हो गया था कि बंगाल में अब हमारी सरकार बन रही है और हम 170 से अधिक सीटें जीतेंगे। जबकि जमीनी हकीकत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा पार्टी चुनाव हार गई। उन्होंने कहा कि अति विश्वास की वजह से ही राज्य में उभरती सियासी जमीनी हकीकत को समझने में चूक हो गई।
बता दें कि पिछले साल तृणमूल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘हमने पहले दो चरणों के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमारे कई नेता आत्मसंतुष्टि और अतिविश्वास से घिर गए। उन्होंने यह मानना शुरू कर दिया था कि भाजपा 170-180 सीटें जीतने वाली है, लेकिन उन्होंने जमीनी कार्य नहीं किया। इसकी कीमत चुकानी पड़ी।’