झटका: सीरीज खेलने से पहले ही शुभमन चोटिल, बाहर होने का बढ़ा खतरा

खेल : नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (five test match series) खेलने गई टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका (big blow) लगा है। शुभमन गिल (Shubhman Gil) के चोटिल होने के कारण उनके सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि इस पर अभी तक ठोस खुलासा नहीं हो पाया है। चार अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों के सीरीज में अभी एक महीने से अधिक का समय बकाया है। लेकिन गिल की चोट कितनी गंभीर है इस पर अभी तक कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शुभमन गिल अगर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर होते हैं तो बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Bengal opener Abhimanyu Easwaran) को अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम में साबित करने का एक अच्छा मौका हो सकता है। ज्ञात हो कि हाल ही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल महामुकाबले (final great match) में शुभमन गिल बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे। न्यूजीलैंड (New Zealand) से ये मुकाबला टीम इंडिया 8 विकेट से हार गई थी।
शुभमन गिल इंग्लैंड में रहने के लिए तैयार हैं, जहां फिजियो नितिन पटेल (Physio Nitin Patel) और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई (Strength and Conditioning Coach Soham Desai) उनकी निगरानी करेंगे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गिल को इंग्लैंड सीरीज से पहले सर्जरी की जरूरत है या नहीं। इधर, बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- इस बात की संभावना है कि शुभमन गिल को पूरे टेस्ट दौरे से बाहर किया जा सकता है, भले ही अभी एक महीना बाकी है, चोट गंभीर है ये हमें पता चला है।
इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अरजान नागवासवाला और केएस भरत