मध्यप्रदेश

शिवराज बोले- गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चे को देंगे कोरोना का सुरक्षा कवच

मध्य प्रदेश : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज कहा कि कोरोना का टीका (corona vaccine) महामारी (pandemic) से बचाव में सबसे कारगर उपाय है। CM ने कहा कि मप्र में अभी तक ढाई करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है। टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) के चलते हमने यह निर्णय लिया है कि अब गर्भवती महिलाओं (pregnant women) और उनके बच्चे को वैक्सीन का सुरक्षा कवच (Vaccine protective shield) प्रदान किया जाए। इसके लिये 23 जुलाई से कोरोना टीकाकरण सत्र की शुरूआत होगी।

शिवराज ने ट्वीट (Tweet) कर जानकारी दी कि कोविड-19 टीकाकरण (covid-19 vaccination) गर्भवती महिलाओं और उनके होने वाले बच्चे के लिये सुरक्षा का मजबूत कवच है। गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये राज्य स्तरीय टीकाकरण का कार्य प्रांरभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे इस विशेष अभियान में सभी वर्गों से आव्हान किया है कि जिस तरह पूर्व में टीकाकरण के लिये लोगों ने उत्साह दिखाया था, उसी तरह गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा कवच देने के लिये सक्रिय भूमिका निभाएँ, जिससे शत-प्रतिशत लक्ष्य समय पर प्राप्त किया जा सके।





टीकाकरण केन्द्रों पर अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था
प्रदेश में 23 जुलाई से शुरू हो रहे गर्भवती माताओं को कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण विशेष अभियान सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज, समस्त जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वैक्सीन लगाई जाएगी। गर्भवती महिलाओं के लिये टीकाकरण केन्द्रों पर अतिरिक्त टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, मेडिकल आफिसर द्वारा पर्यवेक्षण की व्यवस्था रहेगी। सभी केन्द्रों पर भारत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिये जारी गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा।

तीसरी लहर के प्रभाव को कम करना होगा
सीएम ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Third Wave) को हरसंभव प्रयास कर निष्क्रिय करना होगा। इसके लिये राज्य सरकार ने अग्रिम रूप से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली है। आगामी दिनों में प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जाएगी। अस्पतालों में बेड्स की भी बड़े स्तर पर व्यवस्थाएं की जा चुकी है। चिकित्सकीय अधोसंरचना निर्माण के साथ जरूरी मेन पावर की पूर्ति करने के लिये भर्तिया की जा रही हैं। CM ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार के जिलों में अस्पतालों में की जा रही तैयारियों पर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश की पॉजीटिविटी दर 0.01 प्रतिशत
सीएम ने बताया कि प्रदेश में अभी कोरोना काफी हद तक नियंत्रित है। लेकिन हमे निश्चिंत नहीं होना है। कोराना की गाइडलाइन (guidelines of corona) का पालन करते हुए अनुकूल व्यवहार को भी अपनाना होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि आज प्रदेश में कुल 15 कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण आये है और 20 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। पॉजिटिविटी दर (positivity rate) भी कम होकर 0.01 प्रतिशत रह गई है। प्रदेश में आज 76 हजार 879 कोरोना टेस्ट किये गये।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button