ताज़ा ख़बर

अधिकारियों के साथ बैठक में बोले शिवराज- प्रदेश में महामारी रोकने हुआ अनूठा प्रयास, लड़ाई आगे भी रहेगी जारी

  • संक्रमण नहीं बढ़ने देंगे व आर्थिक गतिविधियां भी चलाएंगे

  • कोरोना नियंत्रण में क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों का सराहनीय योगदान

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chauhan) ने शनिवार शाम को कोरोना (Corona) को लेकर मंत्रियों, विधायकों, प्रभारी अधिकारियों और क्राइसेस मैनेजमेंट (Crisis Management) के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनसहयोग से कोरोना महामारी को रोकने अनूठा काम हुआ है। लेकिन अभी संकट कम नहीं हुआ है। हम सभी कोविड (Covid) अनुरूप व्यवहार करते हुए प्रदेश में संक्रमण (Infection) को बढ़ने नहीं देंगे तथा आर्थिक गतिविधियां (economic activities) भी चालू करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण (Corona control) में ग्राम,ब्लाक, वार्ड तथा जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेंजमेंट समूह ने सराहनीय योगदान दिया है। मध्यप्रदेश के जनसहयोग के इस मॉडल की पूरे देश में चर्चा हो रही है। आगे भी कोरोना की लड़ाई जन आंदोलन (Movement) के रूप में जारी रहेगी।

सीएम ने कहा कि 30 मई से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (Chief Minister’s Child Service Scheme) शुरू हो रही है। इस योजना में 24 वर्ष की आयु तक, कोरोना से जिन बच्चों के माँ-बाप नहीं रहे हैं, उन्हें 5 हजार रुपए मासिक पेंशन (Monthly pension) के अलावा प्रति माह राशन तथा नि:शुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। इनमें बड़े बच्चे भी शामिल होंगे। जिन बच्चों के रिश्तेदार उनकी देख-रेख नहीं कर पाऐंगे, उनकी शासकीय बाल गृहों (Government hair houses) में व्यवस्था की जाएगी। CM चौहान ने आज निवास से वर्चुअल माध्यम से प्रभारी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, प्रभारी अधिकारियों तथा ग्राम,ब्लाक-वार्ड तथा जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सभी सदस्यों को संबोधित किया।





तेजी से हुआ है सुधार
सीएम ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) में तेजी से गिरावट आई है। अप्रैल माह में जहां प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 25% तक पहुंच गई थी, आज की स्थिति में पॉजिटिविटी रेट 2.2% हो गई है। एक्टिव प्रकरण (Active Case) 1 लाख 11 हजार तक पहुंच गए थे जो घटकर 30899 हो गए हैं तथा रिकवरी रेट 80 % से बढ़कर 95% हो गई है। आज डिंडोरी में कोई नया प्रकरण नहीं आया है। आगर-मालवा, बुरहानपुर, कटनी तथा खण्डवा में 1-1 नए प्रकरण आए हैं। प्रदेश के 18 जिलों में संक्रमण 1% से कम है।

तीसरी लहर आए ही नहीं ऐसे प्रयास
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (Third wave) आए ही ना, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी रणनीति है कि हम कोरोना के अधिक से अधिक टेस्ट करेंगे, पॉजिटिव मरीजों (Positive patients) को आइसोलेट (Isolate) करेंगे, उनकी कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग (Contract tracing) करेंगे, किल कोरोना अभियान Kill corona campaign() के माध्यम से सर्दी,जुखाम,खांसी आदि के प्रत्येक मरीज की पहचान कर उसे नि:शुल्क मेडिकल किट देकर उसका उपचार करेंगे। अस्पताल में भर्ती हर मरीज को सर्वोत्तम इलाज देकर उसे स्वस्थ करेंगे।

अनलॉक में अभी इन पर रहेगा प्रतिबंध
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 01 जून से लागू किए जाने वाले अनलॉक (Unlock) में कुछ गतिविधियों पर पूरे प्रदेश में प्रतिबंध रहेगा, शेष के संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह (Crisis Management Group) निर्णय कर सकेंगे। राजनैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक आयोजन, मेले, खेल, मनोरंजन गतिविधियां, स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान, पिकनिक स्पॉट,आदि बंद रहेंगे। विवाह एवं अंतयेष्टि में अत्यंत सीमित संख्या में व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button