मध्यप्रदेश

शिवराज सरकार ने फिर शुरू की कोरोना योद्धा योजना, दिवंगत के परिवार को मिलेगी 50 लाख की सम्मान निधि

भोपाल। मप्र में बढ़ते कोरोना (Corona) कहर का कहर लगातार जारी। इस बीच मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने कोरोना योद्धा योजना (Corona warrior scheme) फिर शुरू कर दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने स्वास्थ्य कर्मियों (Health workers) को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे विकट संकट में जान हथेली पर रखकर प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात जनता की सेवा कर रहे हैं। doctor सचमुच में भगवान (God) होते हैं। वे मरीजों की जान बचाते हैं। कार्य करते-करते हमारे जो स्वास्थ्यकर्मी दिवंगत (Health worker dead) हो जाएंगे, उनके परिवार की देखरेख शासन की जिम्मेदारी होगी। उनके परिवारों को सरकार की ओर से 50 लाख रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी।





मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि समाज पर आपका यह ऋण कोई नहीं भूलेगा। आप कोरोना के संक्रमण से स्वयं को बचाते हुए दूसरों को संक्रमण मुक्त करने का कार्य ऐसे ही करते रहें। मध्य प्रदेश में लगभग 99 फीसद कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। कोरोना मृत्यु दर (Corona mortality) 1% से थोड़ी ज्यादा है।

सरकारी अस्पताल आमजनों का सहारा
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल (government hospital) आम जनों का सहारा बन रहे हैं। यहां अच्छे से अच्छा इलाज मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला अस्पतालों में आॅक्सीजन लाइन (Oxygen line) बिछाई जा रही है। प्रदेश में व्यापक पैमाने पर आॅक्सीजन के प्लांट लगाए जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का असर: इंदौर को छोड़ तीन शहरों में थोड़ी राहत, नए से ज्यादा हो रहे ठीक

 

मरीजों का मनोबल बढ़ाते रहें
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी स्वयं का मनोबल टूटने न दें तथा मरीजों का मनोबल बढ़ाएं। मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी फोन, वीडियो कॉल (video call) आदि के माध्यम से उनके परिजनों को निरंतर देते रहें।

चार स्तर पर सेवा कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी
शिवराज ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी चार स्तरों पर मरीजों की सेवा कर रहे हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की, कोविड केयर सेंटर्स (Covid Care Centers) में तथा घर-घर जाकर।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button