ताज़ा ख़बर

एमवीए में पड़ रही दरार: शिवसेना ने एनसीपी सांसद को दी यह बड़ी नसीहत, पढ़े पूरा मामला

ताजा खबर : मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में तीन दलों से मिलकर बनी सरकार (Government) अब सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। महा विकास आघाड़ी (MVA) में अब दरार पड़ती दिखाई देने लगी है। इस बीच गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना (Shivsena) ने एनसीपी सांसद (NCP MP) और फिल्म अभिनेता अमोल कोल्हे (film actor amol kolhe) को बड़ी नसीहत दी है। शिवसेना ने इस नेता को नसीहत देते हुए कहा है कि गठबंधन की सरकार में जहर घोलने की कोशिश न करें। इससे बड़ा नुकसान हो जाएगा।

बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना के बीच समय-समय पर तनातनी की खबरें आती रहती हैं। वहीं एक बार फिर दोनों पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं। शिवसेना नेता और प्रवक्ता किशोर कान्हेरे (Kishore Kanhere) ने एनसीपी सांसद कोल्हे को नसीहत देते हुए कहा कि याद रखना चाहिए की अजीत पवार उप मुख्यमंत्री (Ajit Pawar Deputy Chief Minister) होते हुए भी सरकार चलाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) बीच-बीच में परामर्श करते रहते हैं।





क्या है पूरा मामला?
NCP सांसद अमोल कोल्हे ने दावा किया कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) के आशीर्वाद के कारण ही उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने हैं। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना ने एनसीपी सांसद को जमकर लताड़ लगाई। शिवसेना के प्रवक्ता किशोर कान्हेरे ने कहा, अमोल कोल्हे की याददाश्त का परीक्षण कराने का समय आ गया है। अभिनेता को स्क्रिप्ट देखकर डॉयलॉग (dialogue) बोलने की आदत होती है। इसलिए शायद वो भूल गए हैं कि वह उद्धव ठाकरे की कृपा से ही राजनीति में हैं। लिहाजा सत्ता का जो अंगूर आपको मिला है, उसे खट्टा मत कीजिए।

बता दें कि अमोह कोल्हे और NCP की इस बयानबाजी से पहले गुरुवार को ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने करीब 30 मिनट तक मुलाकात की थी। इसमें महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार के को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button