ताज़ा ख़बर

पोर्नोग्राफी मामला: शिल्पा के पति राज की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आज अदालत में होंगे पेश

ताजा खबर : नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा सेट्टी (film actress shilpa setty) के पति राज कुंद्रा (Raj kundra) की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। अश्लील फिल्में (अश्लील फिल्में ) बनाने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व कारोबारी राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है। आज उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। अब फैसला कोर्ट के ऊपर है कि कुंद्रा को रिमांड पर भेजना है या जमानत देनी है। ऐसे मामलों में ज्यादातर आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट (IT Act) और इंडियन पीनल कोड (Indian Penal Code) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाता है।

ज्ञात हो कि शिल्पा के पति राज के खिलाफ फरवरी महीने में पोर्नोग्राफिक कंटेंट (pornographic content) बनाने और सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित करने के मामले में मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में कल मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की थी। ऐसे मामलों में अक्सर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया जाता है। अगर अदालत आरोपी को दोषी करार देती है, तो उसे कई साल जेल में रहना पड़ सकता है।





हमारे देश में पोर्नोग्राफी और पोर्नोग्राफिक कंटेंट (Pornography and pornographic content) के मामले में कानून काफी सख्त है। इंटरनेट के प्रसार के बाद IT Act में संशोधन किया गया था। ताकी मौजूदा दौर में ऐसे मामलों में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। इंटरनेट का चलन और आधुनिक तकनीक के विकसित हो जाने के बाद IT Act में संशोधन भी किया गया था. ताकि आज के समय में इस तरह के मामलों में दोषी पाए जाने वाले शख्स को कड़ी से कड़ी सजा हो।

एंटी पोर्नोग्राफी लॉ
इंटरनेट के माध्यम से अश्लीलता का व्यापार भी खूब फलफूल रहा है. ऐसे में पोर्नोग्राफी एक बड़ा कारोबार बन गई है। जिसके दायरे में ऐसे फोटो, वीडियो, टेक्स्ट, आडियो और सामग्री आती है, जो यौन, यौन कृत्यों और नग्नता पर आधारित हो। ऐसी सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक ढंग से प्रकाशित करने, किसी को भेजने या किसी और के जरिए प्रकाशित करवाने या भिजवाने पर एंटी पोर्नोग्राफी लॉ लागू होता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button