मनोरंजन

क्रॉप टॉप और सीक्विन पैंट में ‘हंगामा 2’ के प्रमोशन में पहुँची Shilpa Shetty

46 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं साथ ही अपनी तस्वीरें और वीडियो के जरिए फैंस को खुश कर देती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इन दिनों ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है। शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) इन दिनों अपनी फिल्म हंगामा 3 (Hungama 3) को लेकर बहुत सुर्खियां बटोर रही हैं। । हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें फिल्म से जुड़े अपने फोटोशूट्स को भी वह लगातार शेयर करती रहती हैं। इन्हीं में से उनकी कुछ तस्वीरें काफी चर्चा में हैं। जिसमें वे ब्लैक क्रॉप टॉप और सेक्विन पैंट में नजर आ रही हैं। ये फोटोज़ उनकी आने वाली फिल्म ‘हंगामा 2’ (Hungama 2)के प्रमोशन इवेंट के दौरान की हैं।  जैसा की सभी जानते हैं, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर कम बैक कर रही हैं। ऐसे में वह फिल्म को हिट कराने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहतीं। शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ये तस्वीरें शेयर कर रहे हैं । तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बोल्ड फैसले लो जब वो कारगर साबित ना हों, गोल्ड फैसले लें।’

23 जुलाई को ओटीटी पर होगी रिलीज
वैसे केवल यही एक नहीं बल्कि उनकी कई फोटोशूट्स की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फिल्म के प्रोमोशन के दौरान शिल्पा बरगंडी कलर के क्रॉप टॉप और लॉन्ग ब्राउन लेदर स्कर्ट में भी नजर आई थीं। फैंस उनकी तस्वीरों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कहना गलत नहीं होगा कि 13 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहीं शिल्पा एक बार फिर अपनी अदाओं से फैंस का दिल चुराने लगी हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं फिल्म के गाने चुरा के दिल मेरा ने तो इंटरनेट पर धूम मचा दी है। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शिल्पा के अलावा मिजान जाफरी, परेश रावल और प्रणिता सुभाष भी नजर आएंगे। यह फिल्म 23 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी।

फैंस खूब पसंद कर रहे तस्वीर
खुले बालों और स्मोकी आई मेकअप में शिल्पा हमेशा की तरह बेहद हॉट और स्टाइलिश लग रही हैं। मगर, उनका यह लुक इस बार काफी ट्रेंड कर रहा है। शिल्पा शेट्टी की इस तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। कई लोग शिल्पा की इस तस्वीर पर कमेंट कर उन्हें हॉट कह रहा है। तो कई लोग उनके अंदाज को कातिलाना बता रहे हैं। शिल्पा के कई दोस्तों ने भी उनकी तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं। शिल्पा के को-स्टार और जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी ने कमेंट कर लिखा, ‘क्या बात है।’

शिल्पा शेट्टी ‘निकम्मा’ में भी आएंगी नजर
बता दें कि शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म ‘हंगामा 2’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से वह लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में परेश रावल, मिजान जाफरी, प्रणिता सुभाष भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ‘निकम्मा’ में भी नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का गाना ‘चुरा के दिल मेंरा 2.0’ रिलीज किया गया है। ये गाना शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ मे साल 1994 का सुपरहिट सॉन्ग रहा है।

जानें कितनी है कीमत
इस इवेंट के लिए, शिल्पा स्लीवलेस ब्लैक क्रॉप टॉप और सेक्विन ग्लिटर ट्राउजर में नजर आईं। एक्ट्रेस पर यह आउटफिट काफी जंच रहा है।  तस्वीरों में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ने अपने लुक को खुले बालों और लाइट मेकअप से कम्पलीट किया है । शिल्पा द्वारा पहना गया ये ट्राउजर Nadine Merabi’s की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसकीजिसकी कीमत 18,610 रुपये है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए