मनोरंजन

ओलंपिक में Indian Women Hockey Team की परफॉर्मेंस से खुश हुए शाहरुख,कहा- गोल्ड लेकर वापस आना

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में आज का दिन भारतीयों के लिए गर्व से भर देने वाला रहा । उसकी एक बड़ी वजह कोच सोजर्ड मारिजने हैं। महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच द‍िया है। क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हारकर सेमीफाइनल में पहुंचने का कमाल कर दिखाया है। महिला टीम के शानदार परफॉर्मेंस ने हर किसी का दिल जीत लिया है। इस शानदार का जीत श्रेय ट्विटर पर लोग टीम इंडिया के कोच सोजर्ड मारिजने को दे रहे हैं और साथ फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के कबीर खान से उनकी तुलना कर रहे हैं। लेकिन इस जश्‍न के बीच सोशल मीडिया पर दो कोच की आपस में हुई बातचीत ने सभी का ध्‍यान अपनी तरफ खींच ल‍िया है। ये चैट है फिल्‍मी हॉकी कोच कबीर खान यानी शाहरुख खान और महिला हॉकी टीम के कोच सोजर्ड मारिजने (Sjoerd Marijne) के बीच की। कोच सोजर्ड के एक मैसेज पर र‍िप्‍लाई करते हुए शाहरुख खान ने उन्‍हें गोल्‍ड लेकर ही वापस आने और ‘धनतेरस’ मनाने की बात कह दी है।

भारतीय टीम जब मैच जीती तो कोच वीडियो कॉल करके यह खुशखबरी किसी को देते हुए भी नजर आए. कोच भी काफी इमोशनल हो गए थे। भारतीय महिला टीम के कोच की खुशी को देखकर लोगों ने ट्वीट करना शुरू कर दिया है। कई यूजर को ‘चक दे इंडिया’ फिल्म की याद आ गई है।

महिला हॉकी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की खबर सुनते ही लोगों को फिल्‍मी दुनिया का कोच ‘कबीर खान’ याद आ गया ज‍िसने कुछ इसी तरह अपनी टीम में भरोसा द‍िखा उसे हॉकी का वर्ल्‍ड कप ज‍िता द‍िया था। सुपरहिट फिल्‍म ‘चक दे’ भारत की महिला हॉकी टीम की व‍िश्‍वकप जीतने की कहानी बयां करती है। इस फिल्‍म में शाहरुख ने कोच की भूमिका न‍िभाई थी। ऐसे में जब असली महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई तो हर क‍िसी को इस असली जीत ने फिल्‍मी कोच कबीर खान की याद द‍िला दी।

शाहरुख खान का ट्वीट
अब शाहरुख खान एक ट्वीट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। उन्होंने महिला टीम कोच के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,हां हां कोई बात नहीं … बस आते वक्त कुछ गोल्ड लेकर आएं… अपने परिवार के एक अरब सदस्यों के लिए. इस बार धनतेरस भी 2 नवंबर को है…. पूर्व कोच कबीर खान। ‘ किंग खान के द्वारा किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। बता दें क्वार्टर फाइनल में जैसे ही भारतीय महिला टीम जीती वैसे ही सोशल मीडिया पर महिला टीम के कोच की खूब तारीफ होने लगी है।

दरअसल भारतीय महिला टीम के कोच सोजर्ड मारिजने (Indian women’s hockey team chief coach Sjoerd Marijne) ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की और लिखा कि, ‘सॉरी फैमिली, मैं बाद में आ रहा हूं’। इसके साथ उन्होंने दिल वाला और स्माइली इमोजी भी अपने ट्वीट में शामिल किया है।

शाहरुख खान के ट्वीट पर कोच ने किया रिएक्ट
शाहरुख खान के ट्वीट पर कोच सोजर्ड मारिजने ने रिएक्ट किया है। उन्होंने शाहरुख खान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,सभी सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद. हम फिर से अपना सबकुछ देंगेः रियल कोच की तरफ से. भारतीय हॉकी टीम का ये ट्वीट आखिरी में जाते-जाते काफी मजेदार हो गया। उन्होंने शाहरुख के नहले पर दहला मारा है।

फैन्स ट्वीट कर कोच सोजर्ड मारिजन को शाहरूख खान के किरदार ‘कबीर खान’ (Chak De India Kabir Khan) से रिलेट करने लगे हैं। दरअसल शाहरूख ने 2007 में चक दे इंडिया (Chak De! India) नामक एक फिल्म की थी जिसमें वो भारतीय महिला टीम के कोच कबीर खान के किरदार में थे। उस फिल्म में भी कमजोर मानी जानी वाली महिला टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस कर बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल करने का कमाल किया था, चक दे इंडिया फिल्म में शाहरूख ने कोच की भूमिका में जान डाल दी थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button