मनोरंजन

Shahid Kapoor फिल्म ‘Jersey’का पोस्टर शेयर कर हुए भावुक, पिता के रूप में दिखे एक्टर

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ) ने अपनी आगामी फिल्म जर्सी (Jersey) का एक और नया पोस्टर शेयर किया है। इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए शाहिद ने इसके कैप्शन के जरिये जो बात लिखी है वो बेहद इमोशनल कर देने वाली है. शाहिद ने जिस बात का जिक्र किया है उससे इतना तो साफ़ है कि उन्हें ये पोस्टर शेयर करते वक्त अपने दोनों बच्चों मीशा और ज़ेन की खूब याद आ रही होगी पोस्टर में अभिनेता एक बिंदास पिता हैं पोस्टर में वह रोनित कामरा ऑन-स्क्रीन बेटे, किट्टू के जूते बांधते नजर आ रहें हैं। पोस्टर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, “पिता होने के नाते यह जर्सी (sic) का मेरा पसंदीदा पोस्टर है।” इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए आमिर खान ने इसके कैप्शन में जो बात लिखी है उसकी खूब तारीफ हो रही है।

शाहिद कपूर ने शेयर किया पोस्टर:
हाल ही में अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म ‘जर्सी’ नया पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ‘जर्सी’ का नया पोस्टर पिता-पुत्र के रिश्ते पर जोर देता है, जो की फिल्म में नजर आएगा। सामने आए इस पोस्टर में अर्जुन जो की शाहिद कपूर का किरदार है वह, अपने बेटे किट्टू (रोनित कामरा) के शूलेस बांधते हुए दिखाई दे रहें है। अर्जुन और किट्टू के बीच के बंधन का प्रतीक यह पोस्टर फिल्म की एक और भावना को दर्शाता है।

अभिनेता शाहिद कपूर ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘एक पिता होने के नाते जर्सी का यह मेरा पसंदीदा पोस्टर है.’ फिल्म के इस पोस्टर में शाहिद कपूर एक बच्चे के जूतों का फीता बांधते हुए दिख रहे हैं। इसलिए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पिता होने के नाते यह पोस्टर उनका पसंदीदा है। शाहिद की इस बात पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और इस पोस्टर को भी खूब पसंद कर रहे हैं।

शाहिद कपूर के नए पोस्टर पर ईशान खट्टर की प्रतिक्रिया
जैसे ही शाहिद कपूर ने जर्सी का नया पोस्टर शेयर किया, वैसे ही ईशान खट्टर ने कमेंट सेक्शन में एक दिल वाला इमोजी भेजा। उनके अलावा, रोनित रॉय ने भी अभिनेता के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होनें लिखा है कि “पिता होना पिता होना है! दुनिया में ऐसी कोई और भावना नहीं है। ऑल द बेस्ट एसके। मैं तुमसे प्यार करता हूं। जल्द ही मिलते हैं

ये सितारे आएंगे नजर
बता दें कि, शाहिद कपूर इस फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘जर्सी’ एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो कि बहुत टैलेंटेड होता है, लेकिन एक फेल क्रिकेटर होता है। फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता गौतम तिन्ननुरी ने किया है, जिन्होंने मूल तेलुगू ‘जर्सी’ का भी निर्देशन किया है और कबीर सिंह के म्यूजिक डायरेक्टर सचेत और परम्परा के एक बार फिर शाहिद के लिए चार्टबस्टर म्यूजिक देंगे।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘जर्सी’ में शाहिद एक क्रिकेटर के रूप में दिखाई देंगे। कोरोना महामारी के चलते कई बार फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गयी थी। ‘जर्सी’ 31 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। पहले इस फिल्म को इस साल दीपावली के मौके पर रिलीज किया जाना था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button