यूपी मिशन में जुटी भाजपा: लखनऊ में शाह ने की योगी की खूब तारीफ, बताया सबसे कामयाब सीएम

ताजा खबर : लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर भाजपा (BJP) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के शीर्ष नेताओं का लगातार दौरा जारी है। इसी बीच आज पार्टी के बड़े नेता और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने राज्य का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट (forensic science institute) का शिलान्यास किया। इसके गृह मंत्री अमित शाह मिर्जापुर में ‘मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना (Maa Vindhyavasini Corridor Project)’ का शिलान्यास एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
लखनऊ में फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले चार सालों में प्रदेश में कानून का राज (rule of law) स्थापित किया है। 2017 के पहले यूपी दंगा ग्रस्त हुआ करता था लेकिन भाजपा के चार साल के शासन में राज्य में कानून का राज स्थापित हुआ है। योगी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। योगी प्रदेश के अब तक के सबसे कामयाब मुख्यमंत्री हैं।
सूबे की राजधानी लखनऊ में गृह मंत्री शाह ने CM योगी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज जब मैं 2021 में यूपी में खड़ा हूं तो गर्व से कह सकता हूं कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में बहुत अच्छा काम हुआ है। देश मे सबसे आगे उत्तर प्रदेश है। 44 में 22 से ज्यादा योजनाओं में योगी सरकार सबसे आगे है, यूपी ने सभी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा विकास किया है। कोविड (Covid-19) के दोनों लहरों में योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में जिनको सरकार बनाने के सपने आ रहे हैं। उनके कान में आवाज आनी चाहिए, बोलिए जोर से भारत माता की जय। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंसेज को गुजरात के गांधीनगर के फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी से संबद्ध किया गया है। आज लोकमान्य तिलक बाल गंगाधर तिलक की पुण्य तिथि है, बाल गंगाधर तिलक के योगदान को पीढ़ियां भुला नहीं सकती। उन्होंने सबसे पहले कहा था स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।