ताज़ा ख़बरविदेश

उड़ानों पर कोरोना का साया: हांगकांग ने भारत की उड़ानों पर 3 मई तक लगाया प्रतिबंध

हांगकांग। भारत में लगातार कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में वृद्धि को देखते हुए चीन के शहर हांगकांग (Hong Kong) में अधिकारियों ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, हांगकांग (Hong Kong) ने भारत से पहुंचने वाली सभी उड़ानें मंगलवार (20 अप्रैल) से आगामी तीन मई तक के लिए स्थगित कर दी है। उड्डयन सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी भी दी कि हांगकांग (Hong Kong) की सरकार ने पाकिस्तान (Pakistan) और फिलीपींस (Philippines) से पहुंचने वाली उड़ानों को भी इस अवधि के लिए स्थगित कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि भारत के अलावा पाकिस्तान और फिलीपींस में कोविड-19 (COVID-19)  के बढ़ते मामलों के चलते हांगकांग ने यह कदम उठाया है।





भारत से हांगकांग गए 50 यात्री मिले थे कोरोना संक्रमित 
हांगकांग की सरकार का यह फैसला इस महीने विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) की दो उड़ानों से गए 50 यात्रियों के कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित पाए जाने के बाद आया है। हांगकांग के नियमों के तहत वहां जाने से अधिकतम 72 घंटे पहले सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच कराकर कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है।





मुंबई-हांगकांग उड़ान से पहुंचे तीन लोग पॉजिटिव
इससे पहले रविवार को ही हांगकांग सरकार ने मुंबई से हांगकांग के बीच परिचालित विस्तारा एयरलाइंस की सभी उड़ानों को दो मई तक स्थगित करने की घोषणा की थी। यह फैसला विस्तार की मुंबई-हांगकांग उड़ान से पहुंचे तीन लोगों के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद लिया गया था।

विकराल रूप ले रहा कोरोना 
गौरतलब है कि मार्च की शुरूआत में हांगकांग में भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला था। इसके बाद शहर के हजारों लोगों को क्वारंटाइन में रहने पर मजबूर होना पड़ा, लेकिन फिलहाल देश में कोरोना के संक्रमण के स्थानीय प्रसार का मामला सामने नहीं आया रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना का कहर जारी है। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी विकराल रूप लेती नजर आ रही है। शनिवार को आए संक्रमितों की संख्या ने वायरस के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में शनिवार को कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  इस दौरान कोरोना के चलते 1501 लोगों की मौत भी हुई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button