खेल

आईपीएल में कोरोना का साया: वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड स्टॉफ संक्रमित, यहां होने हैं 10 मुकाबले

मुंबई। आईपीएल के 14वें सीजन के आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। विश्व की सबसे लुभावनी टी-20 लीग इस बार भारत के छह शहरों में खेली जाएगी। चेन्नई में 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से मौजूदा सीजन की शुरूआत होगी। इस बीच कोरोना के मामले भी सामने आने लगे हैं।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड स्टाफ कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इस स्टेडियम में आईपीएल के 10 मुकाबले खेले जाने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते वानखेड़े स्टेडियम के 19 ग्राउंड स्टाफ मेंबर्स की कोविड-19 जांच की गई थी। इनमें से 3 की रिपोर्ट 26 मार्च को आ गई थी, जो पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद 1 अप्रैल को 5 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा आईपीएल का पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यहां ग्राउंड स्टाफ का कोरोना संक्रमित पाया जाना बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय है। मैच बंद दरवाजे के पीछे खेले जाने की योजना है।





मुंबई में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन आईपीएल को लेकर खास तैयारी में जुटा है। ग्राउंड स्टाफ मेंबर्स को एक ही जगह ठहराने पर विचार किया जा रहा है। ज्यादातर ग्राउंड्समैन स्टेडियम में नहीं रहते और ट्रेन से ही आवागमन करते हैं।

महाराष्ट्र कोरोना से बुरी तरह प्रभावित राज्य है। शुक्रवार को राज्य में 47,827 नए केस दर्ज हुए और 202 मौतें हुईं। शुक्रवार शाम तक राज्य में कुल एक्टिव केस 3,89,832 हैं। मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 8,832 नए केस आए और 20 मौतें हुईं। इसके पहले गुरुवार को यहां 8,664 केस आए थे। मुंबई में कुल एक्टिव केस 58,455 हैं ।

वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले

10 अप्रैल शाम 7:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

12 अप्रैल शाम 7:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स

15 अप्रैल शाम 7:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

16 अप्रैल शाम 7:30 बजे- पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

18 अप्रैल शाम 7:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स

19 अप्रैल शाम 7:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

21 अप्रैल शाम 7:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

22 अप्रैल शाम 7:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स

24 अप्रैल शाम 7:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

25 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button