
इंदौर। शादी के महज सत्रह दिन बाद पति ने चाकू से दस वार कर पत्नी की हत्या कर दी। मृतका देपालपुर के भाजपा नेता की बेटी थी। उसकी शादी इंदौर से 22 किमी दूर महू में हुई थी। मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक देपालपुर में रहने वाले भाजपा नेता भरत यादव की बेटी अंजलि की शादी महू के धार नाका क्षेत्र में रहने वाले विक्रम पिता महेश सतोगिया के साथ 21 मई को हुई थी। 7 जून की सुबह करीब नौ बजे पति विक्रम ने घर में पत्नी अंजली पर चाकू से हत्या कर दी। उसने अंजली की पीठ, चेहरे, गर्दन और पेट पर दस वार किए। घटना के वक्त परिजन वहीं थे. चीख-पुकार सुनकर वे पहुँचे और गंभीर हालत में अंजलि को हॉस्पिटल लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान विक्रम के भी हाथ में चोट लगी है। उसका इंदौर में इलाज चल रहा है। प्रारंभिक रूप से घटना का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। विक्रम से पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा होगा। वो पीथमपुर की एक फैक्ट्री में काम करता है।
परिजनों का आरोप-दहेज माँग रहे थे
अंजलि के पिता भरत का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। उसकी शादी 21 मई को धूमधाम से की थी। कुछ दिन पहले अंजलि घर आई थी, उसके बाद फिर लौट गई। मंगलवार रात उसका फोन आया था कि मुझे ससुराल वाले परेशान कर रहे हैं। आप मुझे सुबह लेने आ जाना। मैने बेटी से कहा था- आ जाऊंगा। इसी बीच बुधवार को मुझे घटना की जानकारी मिली।