सिवनी की नेशनल प्लेयर संजना ने किया सुसाइट, बेसबॉल गेम्स में मप्र का नाम रही थी रोशन
20 वर्षीय संजना बीए सेकंड ईयर की जबलपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह मूलतया सिवनी जिले के धूमा की रहने वाली थी। पुलिस ने उनके शव को फंदे से उतरवाकर पोस्ट मोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पता हरनाम सिंह ने बताया कि सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के यहां हर्रई गांव गए हुए थे।

जबलपुर। बेसबॉल गेम्स में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने वाली महिला नेशनल प्लेयर संजना बरकड़े ने मौत को गले लगा लिया है। सिवनी जिले की रहने वाली संजना ने जबलपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि जिस समय उन्होंने यह कदम उठाया उस समय वह घर में अकेली ही थी। परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें संजना फांसी में लटकी हुई मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची संजीवनी नगर थाना पुलिस ने इस मौत की गुत्थी का पता लगाने में जुट गई है।
बताया गया कि 20 वर्षीय संजना बीए सेकंड ईयर की जबलपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह मूलतया सिवनी जिले के धूमा की रहने वाली थी। पुलिस ने उनके शव को फंदे से उतरवाकर पोस्ट मोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पता हरनाम सिंह ने बताया कि सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के यहां हर्रई गांव गए हुए थे। जब वह वापस घर लौटे तो दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला। संजना को खूब आवाज लगाईं और मोबाइल लगाया। उसके बावजूद भी किसी तरह की कोई आहट नहीं हुई। ााद में पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़कर जब अंदर पहुंचे तो संजना घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।
यह पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने परिजनों के बयान कर यह भी पता लगाने में जुट गई है कि बेसबॉल के हुए कॉम्पटीशन के दौरान उसका किन किन लोगों से संपर्क रहा और कौन कोच थे? खुदकुशी का कनेक्शन कही खेल मैदान से नहीं जुड़ा, जांच के एंगल में यह भी पुलिस ने शामिल किया। फिलहाल परिजन कुछ ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं है और गहरे सदमे में हैं। बता दें कि संजना जबलपुर के दद्दा मैदान में बेसबॉल की प्रैक्टिस करती थी। राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी संजना ने गुजरात, राजस्थान, देवास और उज्जैन समेत कई जगहों पर हुई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं। कई टूर्नामेंट में उसने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया। पुलिस ने संजना का मोबाइल और उससे जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं। जिसकी जांच की जा रही हैं।