भोपालमध्यप्रदेश

सीहोर बोरवेल हादसा: NDRF-SDRF और सेना को नहीं मिली थी सफलता, सृष्टि बचाने सीहोर पहुंची रोबोटिक टीम

सृष्टि के बचाने के लिए 40 घंटे से भी ज्यादा समय से रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है। सेना को भी बुलाया गया था। काफी प्रयासों के बाद एनडीआरएफ और सेना के जवानों को सफलता नहीं मिली, जिसके बाद अब रोबोटिक टीम को बुलाया गया है।

सीहोर। सीहोर के बड़ी मुंगावली में मंगलवार को 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय मासूम सृष्टि बचाने के लिए बचाव दल दिन-रात एक किए हैं, लेकिन 45 घंटे के बाद भी दल को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। अब तो यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि ढाई साल की मासूम गहरे बोरवेल में किस हाल में है। लेकिन उसको सुरक्षित निकालने रेस्क्यू टीमें नॉन स्टॉप जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना को सफलता न मिलने पर अब सृष्टि को बचाने के लिए अब दिल्ली से रोबोटिक टीम को सीहोर बुलाया गया है। जो गांव पहुंच बच्ची को बचाने में जुट गई है।

बता दें, सृष्टि के बचाने के लिए 40 घंटे से भी ज्यादा समय से रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है। सेना को भी बुलाया गया था। काफी प्रयासों के बाद एनडीआरएफ और सेना के जवानों को सफलता नहीं मिली, जिसके बाद अब रोबोटिक टीम को बुलाया गया है। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि 3 सदस्यों की टीम दिल्ली से रातभर ड्राइव कर सड़क मार्ग से सीहोर पहुंची है। इस टीम ने कुछ दिनों पहले जामनगर में ऐसे ही मामले में रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया था, जिसमें उन्हें सफलता मिली थी।

बच्ची के नहीं आ रहसे मूमेंट
उन्होंने बताया कि रोबोटिक टीम सुबह करीब 9:30 बजे सीहोर के बड़ी मुंगावली पहुंचकर टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। रोबोटिक एक्सपर्ट ने रोबोट को बोरवेल में डाला था, जिसके बाद अब उसके डेटा को स्कैन कर बच्ची की स्थिति का पता लगाया जा रहा है। बच्ची की स्थिति जानने के बाद वापस रोबोट को बोरवेल में डाला जाएगा और सृष्टि को निकाला जाएगा। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि बच्ची के मूमेंट नहीं आ रहे हैं।

150 फीट गहराई में फंसी है सृष्टि
प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि सेना की टीम द्वारा जब हुक से निकालने की कोशिश की गई तो हुक से कपड़े फटने के कारण वह और गहराई में पहुंच गई है। संभावना जताई गई है कि सृष्टि बोरवेल में डेढ़ सौ फीट गहराई में है। ऐसे में अब उसे निकालना और बड़ी चुनौती बन गया हैं। इस बीच भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सीहोर पहुंचीं। उन्होंने वहां बोरवेल में गिरी बच्ची के रेस्क्यू आॅपरेशन की जानकारी ली और बच्ची के परिजनों से भी मुलाकात की है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button