मध्यप्रदेश

बीच सड़क पर डंपर खड़ा देख भड़के शिवराज के मंत्री, थाने पहुंच स्टाफ को ऐसे लगाई जमकर लताड़

मंत्री कमल पटेल अपने राजस्थान प्रवास के बाद इंदौर से हरदा जा रहे थे। रास्ते में सतवास आता है, जहां मध्यरात्रि में सड़क पर रास्ते में डंपर खड़ा हुआ था, जो खराब था। मध्य रात्रि में ही जनता को मंत्री का मूवमेंट पता चला तो उन्होंने रात्रि में ही मंत्री की कार का घेराव कर दिया, और उन्होंने बताया कि इस डंपर की वजह से कई एक्सीडेंट हो रहे हैं।

देवास। मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। अभी दो पहले कमल पटेल ने खरगोन में हुए बस हादसे के बाद आरटीओ को सस्पेंड किया था, तो वहीं अब एक बार फिर सतवास से गुजर रहे मंत्री कमल पटेल ने जब सड़क पर डंपर को लगा पाया, तो उन्होंने खुद इसकी वीडियोग्राफी की और थाने पहुंचकर स्टाफ को लताड़ लगाई। इतना ही नहीं उन्होंने स्टाफ को सस्पेंड करने और एफआईआर तक करने की बात कह डाली है।

पूरा मामला गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि को सामने आया, जब मंत्री कमल पटेल अपने राजस्थान प्रवास के बाद इंदौर से हरदा जा रहे थे। रास्ते में सतवास आता है, जहां मध्यरात्रि में सड़क पर रास्ते में डंपर खड़ा हुआ था, जो खराब था। मध्य रात्रि में ही जनता को मंत्री का मूवमेंट पता चला तो उन्होंने रात्रि में ही मंत्री की कार का घेराव कर दिया, और उन्होंने बताया कि इस डंपर की वजह से कई एक्सीडेंट हो रहे हैं। कृपया कुछ करें, फिर क्या था मंत्री पटेल ने जायजा लिया, वीडियो बनाया और रात्रि में ही सतवास थाने पर पहुंच गए। टीआई को बुलाया पूरी स्थिति को बताया, समझाया और जब टीआई को समझ में नहीं आया तो मंत्री पटेल ने नाराज होकर कहा कि, कड़ी से कड़ी कार्रवाई सभी के विरुद्ध की जाएगी।

डंपर के कारण लगातार हो रहे थे हादसे
दरअसल देवास जिले की सतवास तहसील में डंपरों की आवाजाही लगी रहती है। यही कारण है कि, जब डंपर खराब हो जाते हैं तो उन्हें डंपर चालक सड़क किनारे लगाकर चले जाते हैं। ऐसा ही एक डंपर सड़क किनारे लगभग 5 दिनों से खड़ा हुआ था, जिसके चलते कई सड़क हादसे हो रहे थे। वहीं हादसों से आसपास के ग्रामीण भी परेशान हो गए थे, जिसके बाद देर रात जब प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल सतवास से होकर गुजरे तो ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्या बताई, जिसके बाद मंत्री कमल पटेल ने खुद डंपर की वीडियोग्राफी की, और थाने पहुंच गए और स्टॉफ को जमकर फटकार लगाई। अब देखना यह होगा की कृषि मंत्री की पटकार का पुलिसवालों में कितना असर होता है।

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”false” archive_link_label=”https://www.webkhabar.com/” circle_size=”150″ sharp_corners=”true” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”carousel” /]

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button