Aishwarya Rai की नई हमशक्ल Aashita Singh को देखकर खा जाएंगे धोखा, देखें Photo

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं। एक्ट्रेस की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं। ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली कई और सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं, जिनकी तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं। इस लिस्ट में एक का नाम तो हाल ही में जुड़ा है। सोशल मीडिया पर हाल में ऐश्वर्या राय बच्चन की एक हमशक्ल सामने आईं हैं। इनका नाम आशिता सिंह हैं। आशिता के लुक्स बिल्कुल ऐश्वर्या जैसे हैं और उनके वीडियोज जमकर पॉप्युलर हो रहा हैं। बॉलीवुड में बहुत से ऐक्टर्स के हमशक्ल हैं और वे स्टार्स की मिमिक्री करके अपनी पहचान भी बना चुके हैं। कुछ महीने पहले पाकिस्तान की आमना इमरान का नाम सामने आया था जो हूबहू ऐश्वर्या की तरह दिखती हैं लेकिन अब इसी सिलसिले में एक नया नाम सामने आया जिनकी तस्वीरें लाइमलाइट में है
ऐश्वर्या राय की डुप्लीकेट (Aishwarya Rai Lookalike Aashita Singh) आशिता सोशल मीडिया पर जमकर वीडियोज शेयर करती हैं जिन्हें देखकर लोग उनकी तुलना एक्ट्रेस से करते हैं। आशिता बेहद कम वक़्त में सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली इस लड़की का नाम आशिता सिंह (Aashita Singh) है. इनके लुक्स ऐश्वर्या से मेल खाते हैं। आशिता अक्सर अपने वीडियोज और तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
हू-ब-हू लगती है ऐश्वर्या
आशिता सिंह (Aashita Singh) ज्यादातर फिल्मों के पॉप्युलर गानों और डायलॉग्स पर लिप-सिंक करती नजर आती हैं। उनकी इन वीडियोज पर लोगों की नजर पड़ी और लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से करने लगे। आशिता बेहद कम वक़्त में सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 30 हज़ार से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं। लोगों का कहना है कि आशिता पाकिस्तानी आमना को ज़बरदस्त टक्कर देने वाली हैं।
इसके अलावा आशिता (Aashita Singh) अक्सर सलमान खान के जैसे दिखने वाले विक्रम सिंह राजपूत के साथ भी रील्स वीडियोज बनाती हैं। हाल में उन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के गाने ‘आजा शाम होने आई’ पर एक रील्स वीडियो बनाया था।
इससे पहले यूएस की रहने वाली पाकिस्तानी लड़की आमना इमरान, मानसी नायक, माहलाघा झावेरी और अमूज अमृता जैसी लड़कियां भी ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने के नाते पॉप्युलर हो चुकी हैं। आशिता भी धीरे-धीरे पॉप्युलर होती जा रही हैं और उनके 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं।
वैसे बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जबकि किसी ऐक्टर का हमशक्ल सामने आया हो। इससे पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, कटरीना कैफ, करिश्मा कपूर, दिव्या भारती, अजय देवगन जैसे बड़े सितारों के बहुत से हमशक्ल सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं।