अन्य खबरें

कोरोना की दूसरी लहर का कहर: मप्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 104 लोगों की गई जान

  • पहली लहर की पीक में 42 दिन में हुई थी 1 हजार मौतें, दूसरी लहर में 23 दिन में

  • मौत का कुल आंकड़ा 5 हजार के पार; अप्रैल में 1 हजार 27 लोग कोराना की जंग हारे

भोपाल। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर(Second wave)  ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मौता का तांडव करना शुरू कर दिया है। अप्रैल के 23 दिनों में 1 हजार 27 लोग कोरोना जान गंवा चुके हैं। राज्य में बीते एक दिन में रिकार्ड 104 मरीजों की जान गई है। पहली लहर की पीक से यह संख्या लगभग 2 गुना है। सितंबर में कोरोना से 663 लोगों की जान गई थी। यह सरकारी आंकड़ा है, लेकिन श्मशान में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona protocol) से अंतिम संस्कार (Funeral) किए जाने वाले शवों की संख्या कई गुना ज्यादा है।





कोरोना मरीजों (Corona patients) की मौत की मुख्य वजह कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक होने के साथ आॅक्सीजन (Oxygen) कमी बड़ी वजह बनी। जबलपुर, भोपाल, शहडोल के बाद अब ग्वालियर में आॅक्सीजन उपलब्ध नहीं होने के कारण 5 मरीजों ने दम तोड़ा। सरकार का दावा है कि आॅक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने शुक्रवार को कहा था कि प्रदेश में आॅक्सीजन की कमी नहीं है। प्रदेश में अप्रैल में अब तक 1 हजार 27 लोग कोराना की जंग हार चके हैं। इसमें से पिछले 10 दिन में 729 मरीज दम तोड़ चुके हैं। इसकी वजह आॅक्सीजन की कमी, अस्पतालों में बेड ना मिलना है।

भोपाल, इंदौर जैसे बड़े शहरों के अस्पतालों में आॅक्सीजन को लेकर हाहाकार है। मरीज के परिजन अपने स्तर पर आॅक्सीजन के लिए भटक रहे हैं। हालांकि सरकार का दावा है कि प्रदेश में मांग के अनुरूप आपूर्ति हो रही है। पिछले 7 दिन से रोजाना 70 से 75 लोगों की मौत हो रही है, लेकिन शुक्रवार को आंकड़ा 100 के पार हो गया।

यह भी पढ़ें: मप्र में कोरोना का कहर: कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया की संक्रमण ने ली जान

12,919 नए संक्रमित मिले
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12,919 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 091 है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 85 हजार 703 और स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा 3 लाख 91 हजार 299 हो गया है। इसी तरह पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 23.1% है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button