देखिए नरगिस का नशीला अन्दाज…

मुंबई – रणवीर कूपर स्टारर फिल्म रॉकस्टार में मुख्य भूमिका निभाने वाली नरगिस फाकरी एक फिर सुर्खियों में है। एक्ट्रेस ने 42 साल की उम्र में ऐसा हॉट फोटोशूट कराया है जो सोशल मीडिया में आग लगा है। फैंस की निगाहें इस हॉट फोटो शूट से हटने के लिए तैयार नहीं है। इस फोटोशूट में नरगिस फाकरी ने ब्लैक कलर में ऐसा हॉट आउटफिट पहना रखा है जिसे देखने वालों के होश ही उड़े गए है।
नरगिस नजर आई ब्लैक मोनोकिनी में
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे नरगिस अपने इस फोटोशूट में ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहनकर कैमरे के सामने बोल्डपोज दे रही हैं। फाकरी अपने इस बोल्ड लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बनाने के लिए ब्लैक मोनोकिनी के साथ काले रंग का श्रग कैरी किया है। हालांकि नरगिस ने श्रग पहना नहीं है बल्कि उसे हाथ पर गिराया हुआ है।
42 साल की हो चुकी है नरगिस फाकरी
एक्ट्रेस नरगिस फाकरी पर बढ़ती उम्र का जैसे कोई असर नजर नहीं आ रहा है। बल्कि 42 साल की उम्र में नरगिस हॉट लुक सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है। इस हॉट फोटोशूट को देखकर उनके फैंस दीवाने हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में नरगिस अपने परफेक्ट फिगर को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं। जिसे देखकर फैन्स भी एक्ट्रेस की उम्र का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं।