प्रमुख खबरें

देश में कोरोना की दूसरी लहर लापरवाही का नतीजाः वैज्ञानिक बोले- नए स्ट्रेन को समझमने की कर रहे हैं कोशिश

नई दिल्ली। पिछले साल कोरोना ने जब भारत पर पहली बार हमला किया, तब यहां दुनिया का सबसे सख्त लाॅकडाउन लगाया गया। चेतावनी साफ थी कि 130 करोड़ की आबादी में अगर यह वायरस तेजी से फैला, तो बेहद खतरनाक साबित होगा। हालांकि, यह लाॅकडाउन गलतियों से भरा था और इसने काफी नुकसान भी पहुंचाया, लेकिन संक्रमण की रोकथाम में यह काम करता दिखाई पड़ रहा था। संक्रमण दर घट रही थी और तुलनात्मक रूप से कम थी।

फिर सरकारें और जनता सावधानी छोड़कर रोजमर्रा की दिनचर्या में व्यस्त हो गईं। विशेषज्ञों ने चेतावनी भी दी थी कि अगर संक्रमण की दूसरी लहर आती है तो सरकार की बेतरतीब कार्यप्रणाली एक और संकट को जन्म देगी और अब वह संकट सिर पर खड़ा है। हालांकि, मृत्युदर अभी कम है, लेकिन बढ़ रही है। इतने बड़े देश में वैक्सीन लगाना आसान नहीं है, इसके बावजूद यह काम धीमे चल रहा है। अस्पताल में बिस्तर भी कम पड़ते दिख रहे हैं।





वैज्ञानिक अभी वायरस के नए स्ट्रेन (रूप) को समझने की कोशिश कर रहे हैं। खासतौर पर यहां उस स्ट्रेन की पहचान की कोशिश कर रहे हैं, जिसने ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका के लिए खतरा पैदा किया था। समस्या यह है कि प्रशासन ने यह कहते हुए हथियार डाल दिए हैं कि काॅन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग लगभग असंभव है।

विशेषज्ञों का मानना है कि लापरवाही और सरकार की गलत नीतियों के कारण भारत जो संक्रमण के खिलाफ सफल होता नजर आ रहा था, वह आज दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश बनता जा रहा है। इसका असर न केवल भारत पर, बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ेगा। बावजूद इसके नेता बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियां करते दिख रहे हैं।

तो 70 प्रतिषत आबादी को वैक्सीन लगाने में दो साल लग जाएंगे
पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डाॅ. के श्रीनाथ रेड्डी कहते हैं कि अगर हम 4 से 6 हफ्ते कुछ करने के बाद सफलता का ढिंढोरा पीटते हुए लापरवाही बरतने लगते हैं, तो हम समस्या की तरफ बढ़ रहे होते हैं। सेंटर फाॅर डिसीज डायनेमिक्स इकोनाॅमिक्स एंड पाॅलिसी के डायरेक्टर डाॅ. रामानन लक्ष्मीनारायण कहते हैं कि अगर वैक्सीन लगाने की रफ्तार नहीं बढ़ाई गई तो 70 प्रतिषत आबादी को वैक्सीन लगाने में दो साल लग जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना ने मचाया कोहरामः एक दिन में मिले रिकाॅर्ड 1.52 लाख से ज्यादा मरीज, 839 की गई जान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाॅकडाउन के पक्ष में नहीं हैं। वे टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट से दूसरी लहर पर जीत दर्ज करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, उनके अफसर राज्य सरकारों और जनता के आचरण पर दोष मढ़ रहे हैं। भारत में आज के संकट की जड़ें संक्रमण के पहले चरण में ही हैं। डाॅ. लक्ष्मीनारायण बताते हैं कि संभवतः वायरस 30 से 50 करोड़ लोगों को संक्रमित कर चुका है, लेकिन इसका मतलब यह भी है कि अभी 80 से 90 करोड़ लोग संक्रमित नहीं हुए हैं। यही सबसे बड़ी चिंता की वजह है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button