व्यापार

धोकेबाज ग्लोबल इंफ्राटेक पर सेबी ने की ऐसी सख्ती 

नयी दिल्ली ।   बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने ग्लोबल इंफ्राटेक एंड फाइनेंस लिमिटेड(Global Infratech and Finance Limited), उसके निदेशकों और 12 अन्य व्यक्तियों को फर्म के शेयरों की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के लिए शेयर बाजार (Stock Market) से प्रतिबंधित कर दिया।

सेबी द्वारा 16 जुलाई को पारित आदेश के अनुसार कंपनी और उसके निदेशकों – प्रवीण सावंत (Praveen Sawant) और जगदीश चंदर शर्मा (Jagdish Chandar Sharma) को दो साल के लिए प्रतिभूति बाजार  से प्रतिबंधित किया गया है, जबकि अन्य को छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इस मामले की जांच जून 2012 से सितंबर 2014 के बीच की गई थी।

फर्म ने जनवरी 2012 और जून 2012 में दो तरजीही आवंटन किए थे और इससे मिली धनराशि तीन संस्थाओं को हस्तांतरित की थी।

इस दौरान लाभ के लिए शेयर की कीमतों में हेरफेर की गई और उन्हें बढ़ी हुई कीमतों पर बेचा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button