टीकाकरण की शुरुआत में पीएम की आंखे हुर्इं नम, बोले- इस महामारी में जो हमें छोड़कर गए उन्हें वैसी विदाई नहीं मिली, जिसके हकदार थे
देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। कोरोना काल के मुश्किल वक्त को याद कर उनकी आंखें नम हो गईं और गला भर आया। उन्होंने कहा कि जो हमें छोड़कर चले गए, उन्हें वैसी विदाई भी नहीं मिल सकी, जिसके वे हकदार थे। मन उदास हो जाता है, लेकिन साथियों संकट के उस वातावरण में निराशा के वातावरण में कोई आशा का भी संचार कर रहा था। आगे पढ़ें