मध्यप्रदेशरीवा

मप्र के चार तालाबों में होगा सी प्लेन, रीवा को भी मिला मौका

कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कोल ने कहा कि प्रदेश के बजट से विन्ध्य के विकास को गति मिलेगी। बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण तथा सामाजिक विकास के लिए जो प्रावधान किये गये उसके अच्छे परिणाम निकलेंगे।

रीवा। मध्यप्रदेश के चार बड़े तालाब में सी-प्लेन अर्थात क्रूज चलाने की योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है। यहां अहम बात यह है कि चार बड़े तालाब में से रीवा के गोविंदगढ़ में लगभग 19 किलोमीटर में फैले रघुराजसागर तालाब को भी चिन्हित किया गया है। यह बात रीवा में आयोजित संभागीय कार्यशाला के दौरान सामने आई। आयोजन विवि द्वारा किया गया। कार्यशाला का आयोजन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन तथा अटल बिहारी वाजपेयी, सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा इसका आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने किया। कार्यशाला में आर्थिक सर्वेक्षण तथा बजट प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कोल ने कहा कि प्रदेश के बजट से विन्ध्य के विकास को गति मिलेगी। बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण तथा सामाजिक विकास के लिए जो प्रावधान किये गये उसके अच्छे परिणाम निकलेंगे।

खनिज तथा वन संपदा के स्थापित हैं उद्योग
कार्यशाला में सिंह ने बजट तथा आर्थिक सर्वेक्षण में महिलाओं के कल्याण, युवाओं के कल्याण जनजातीय विकास कृषि विकास तथा किसानों के कल्याण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में निवेश, प्रदेश के सांस्कृतिक विकास के लिए, धार्मिक स्थलों के विकास, प्रदूषण मुक्त ग्रीन बजट के प्रावधानों, अधोसंरचना विकास के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में अपर कमिश्नर छोटे सिंह ने कहा कि रीवा और विन्ध्य के लिए बाणसागर बांध वरदान साबित हुआ है। विन्ध्य में खनिज तथा वन संपदा, ऐतिहासिक स्थल, पर्यटन स्थल एवं बड़े उद्योग स्थापित हैं।

केन्द्रीय बजट के अनुरूप आर्थिक सर्वेक्षण किया तैयार
कार्यशाला में नीति आयोग के सदस्य, सचिव तथा राज्य योजना आयोग के सचिव स्वंतत्र कुमार सिंह ने आर्थिक सर्वेक्षण तथा बजट प्रावधानों की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण एक वर्ष की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों का विवरण है। इस वर्ष केन्द्रीय बजट के अनुरूप मध्यप्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण तैयार किया गया है। आर्थिक सर्वेक्षण और बजट की पूरी जानकारी योजना आयोग की बेवसाइट पर उपलब्ध है। प्रत्येक आमजन विशेषकर विद्यार्थियों के लिए यह बहुत उपयोगी है। रीवा और विन्ध्य बहुत तेजी से विकास कर रहे हैं।

बजट में हो चुकी है विंध्य एक्सप्रेस-वे की घोषणा
बजट में भोपाल से सिंगरौली तक के लिए विन्ध्य एक्सप्रेस वे की घोषणा की गयी है। इससे विन्ध्य का तेजी से विकास होगा। इन्वेस्टर्स मीट में मालवा के बाद सर्वाधिक निवेश के प्रस्ताव विन्ध्य के लिए मिले हैं। रीवा में पिछले 20 वर्षों में कृषि, उद्योग, अधोसंरचना विकास, सांस्कृतिक विकास तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। रीवा के 20 वर्षों की विकास की सफलता की कहानी पूरी दुनिया को बतानी चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में 4 बड़े तालाबों को सी-प्लेन सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव है। रीवा के गोविंदगढ़ तालाब को भी इसमें शामिल करने का प्रस्ताव रखा जायेगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button