मध्यप्रदेश

मप्र में कोरोना से बिगड़े हालात: रतलाम में कोरोना से एसडीओपी की मौत, चार शहरों में ही मिले 4,511 नए मामले

भोपाल। मध्य प्रदेश में भी कोरोना से हालत बहुत बिगड़ गए हैं। लगभग हर शहर के अस्पताल बेड और आक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश के चार बड़े शहरों में 4,511 नए मरीज मिले हैं। 24 मौतें हुई हैं। एक दिन पहले 4,136 मरीज मिले थे और 21 मौतें हुई थीं। कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक माह टाल दी गई। ये परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी थीे, जो जून में होगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इधर, रतलाम ग्रामीण के एसडीओपी मानसिंह चौहान की कोरोना से बुधवार को मौत हो गई। वह पिछले सात दिनों से आईसीयू में भर्ती थे।

इधर, टीकमगढ़ और रायसेन में बुधवार रात 10 बजे से 20 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। गुना में ये कर्फ्यू 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा। वहीं, रीवा में 15 अप्रैल से 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक यानि 11 दिन का कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया है। इसमें प्रशासन की ओर से 23 अप्रैल तक और दो दिन शनिवार-रविवार लॉकडाउन रहेगा। इधर, आक्सीजन संकट को लेकर भोपाल के मिंटो हॉल के सामने कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे। इनमें पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत तीन विधायक शामिल हैं।





इंदौर में सबसे ज्यादा 1,611 नए केस आए और 6 संक्रमितों ने जान गंवाई। भोपाल में 1,497 मरीज मिले और 4 मौतें हुईं। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 9 मौतें हुईं और 801 नए केस मिले। यहां टेकनपुर ट्रेनिंग सेंटर में बीएसएफ के 72 जवान और अफसरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबलपुर में 601 नए केस, 5 मौतें हुई हैं।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही कोरोना कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। अब तक प्रदेश के 52 में से 23 जिलों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं। हालांकि, इस बार इसे कोरोना कर्फ्यू कहा जा रहा है। मंगलवार शाम डिंडौरी, धार, होशंगाबाद, ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया। प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं टाल दी गई हैं। स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: महामारी के बीच श्रेय लेने की कोशिश, जबलपुर सांसद ने फोटो वाले पर्चे के साथ बंटवाए रेमडेसिविर, कांग्रेस का तंज

राज्य में नए संक्रमितों का आंकड़ा 9,000 के करीब
राज्य में मंगलवार को 8,998 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 4,070 लोग रिकवर हुए और 40 की मौत हो गई। अब तक यहां 3.53 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.05 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 4,261 मरीजों की जान चली गई। 43,539 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button