मध्यप्रदेशसतना

सतना: कल से भाजपा शुरू करेगी बड़ा अभियान, आगाज करेगी चुनाव प्रचार का भी

महा जनसम्पर्क अभियान के लिए समूचे जिले और लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग- अलग संचालन समिति का गठन भी गया है। इस समिति में जिले की टीम का संयोजक पार्टी के जिला महामंत्री ऋषभ सिंह को बनाया गया है तो लोकसभा स्तर की समिति का संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विश्वनाथ तिवारी को बनाया गया है।

सतना। केन्द्र में मोदी सरकार के मंगलवार को नौ साल 30 मई को पूरे होने जा रहे हैं। इस खास मौके पर भाजपा एक महीनें को महा जनसम्पर्क अभियान चलाने जा रही है,जो तीस मई से 30 जून तक चलेगा। इस महाजनसम्पर्क अभियान के जरिए भाजपा आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव का आगाज भी करने जा रही है। भले ही लोक सभा चुनाव को अभी एक साल का समय बाकाया लेकिन हमेशा ही चुनाव के लिए तैयार रहने वाली भाजपा ने विधानसभा के साथ- साथ लोक सभा के चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है। एक महीने तक चलने वाले महा जनसम्पर्क अभियान के लिए बनाई गई रणनीति और तय किए गए कार्याक्रमों को देखकर तो यही लगता है। महा जनसम्पर्क अभियान के दौरान बूथ स्तर तक का कार्यक्रम बनाया गया है।

इस दौरान अन्य कार्यक्रम तो होंगे ही लेकिन सबसे बड़ी बात जो होगी वह यह की 25 जून की शाम को इमरजेंसी पर एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन काल में लगाई गई इमरजेंसी पर फिल्म भाजपा ने स्वयं बनवाई है। भाजपा नेताओं के अनुसार पार्टी इस शॉर्ट फिल्म के जरिए लोगों को आपातकाल दौरान हुए दमन से अवगत कराया जाएगा। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि इससे भाजपा के पक्ष में माहौल बनेगा।

ऋषभ व विश्वनाथ को जिम्मेदारी
जिले में चलने वाले महा जनसम्पर्क अभियान के लिए समूचे जिले और लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग- अलग संचालन समिति का गठन भी गया है। इस समिति में जिले की टीम का संयोजक पार्टी के जिला महामंत्री ऋषभ सिंह को बनाया गया है तो लोकसभा स्तर की समिति का संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विश्वनाथ तिवारी को बनाया गया है।

सतना, रीवा और सीधी की जि मेदारी मारंडी व सीमा को
महा जनसम्पर्क अभियान के लिए तय किए गए कार्यक्रमों में केन्द्र की मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों से कार्यकर्ता जहां लोगों को अवगत कराएंगे वहीं पार्टी इन कार्यों की निगरानी के लिए चार लोकसभा क्षेत्र को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया है और इस क्लस्टर की जिम्मेदारी केन्द्रीय नेताओं को दी है। विंध्य में आने वाली चार लोकसभा सीट सतना, रीवा, सीधी और शहडोल में से शहडोल को छोड़कर सतना, रीवा और सीधी को एक क्लस्टर में रखा गया है। इस क्लस्टर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की लोकसभा सीट खजुराहो को भी शामिल किया गया है और इस क्लस्टर में महा जनसम्पर्क अभियान की जिम्मेदारी वरिष्ठ भाजपा नेता व झारखण्ड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मारंडी और राज सभा सांसद सीमा द्विवेदी को दी गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक झारखण्ड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मारंडी दो जून को सतना आ रहे हैं जबकि सीमा द्ववेदी 10 जून के बाद कभी भी सतना आ सकती हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button