मध्यप्रदेश

एयरलाइंस पर कोरोना का साया: राजा भोज एयरपोर्ट पर पसरा सन्‍नाटा, नहीं मिल रहे यात्री

भोपाल। राजधानी में कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद इसका असर हवाई यातायात पर भी नजर आ रहा है, जहा यात्रियों की संख्या तेजी से कम हो रही है। कम होती यात्री संख्या के कारण इंडिगो एयरलाइंस भोपाल से आगरा और प्रयागराज उड़ान कभी भी बंद कर सकती है। एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से हाल ही में जारी किए गए यात्री संख्या के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी माह में भोपाल से 75 हजार से अधिक यात्रियों ने सफर किया। मार्च में यह आंकड़ा नौ हजार घटकर करीब 66 हजार रह गया। 28 मार्च से भोपाल से तीन नई उड़ानें शुरू हुईं।





कोरोना के कारण कम हुए यात्री
देश के कई शहरों में आगमन-प्रस्थान के लिए अलग-अलग पाबंदियां लगा दी गई हैं। दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या को बेहद सीमित कर दिया गया है। कुछ शहरों में पहुंचते ही कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है। इन सब कारणों से अब केवल जरूरी काम होने पर ही लोग सफर कर रहे हैं। इसका सीधा असर एयरलाइंस की बुकिंग पर पड़ा है।वर्तमान में हैदराबाद उड़ान भोपाल आकर आगरा रवाना होती है। अहमदाबाद उड़ान भोपाल आकर प्रयागराज जाती है। इसके बावजूद इस रूट पर 50 फीसद बुकिंग भी नहीं हो रही है। माना जा रहा है कि उड़ान कभी भी बंद हो सकती है। इंडिगो ने हाल ही में अपनी एक बेंगलुरू उड़ान बंद कर दी थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button