प्रमुख खबरें

चित्रकूट बैठक का सार: मुस्लिमों को रिझाएगा संघ, बस्तियों में लगेंगी शाखाएं

प्रमुख खबरें : लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की चित्रकूट (Chitrakoot) में हुई दो दिवसीय बैठक खत्म हो गई है। हुई इस बैठक में भाजपा (BJP) और मोदी सरकार (Modi government) को आगे बढ़ाने के साथ-साथ मुस्लिम समाज (Muslim Society) को अपनी विचारधारा से जोड़ने की दिशा में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। यह सब करने के लिए संघ ने मास्टर प्लान (master plan) भी तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चित्रकूट में मंथन के दौरान कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौर में बंद पड़ी शाखाओं और कार्यक्रमों को फिर से गति देने का ऐलान किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार संघ अब अपनी घर-घर और गांव-गांव तक अपनी पैठ बनाने की कोशिश में जुट गया है। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों को अपने साथ जोड़ने की कवायद की जा रही है। विशेष सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने RSS में हिंदुओं (Hindus) के साथ मुस्लिम समाज (Muslim Society) को भी संघ के साथ जोड़ने पर बल दिया है। इसके लिए मुस्लिम बस्तियों में शाखाएं खोलने पर चर्चा हुई।





बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने चित्रकूट में बैठक शुरू होने से ठीक पहले बयान दिया था कि सभी हिंदू और मुसलमान भारतीयों का DNA एक है। भारत को विश्वगुरू (world guru of india) बनाने के लिए हिंदू और मुस्लिमों को एक होकर काम करना पड़ेगा। वहीं, संघ प्रमुख अब मुस्लिम को साथ जोड़ने और उनके बीच शाखाएं खोलने की दिशा-निर्देश से साफ है कि संघ मुसलमानों को अपनी विचारधारा से जोड़ने की तरफ कदम उठाने जा रहा है।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भी कर रहा प्रयास
हालांकि, ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim National Forum)’ नामक संगठन देश के मुसलमानों को संघ के करीब लाने का काम कर रहा है. संघ इस संगठन को आधिकारिक मान्यता नहीं देता, लेकिन इस पर नजर जरूर रखता है। संघ के तत्कालीन प्रमुख केएस सुदर्शन की मदद से RSS के प्रचारक इंद्रेश कुमार ()Promoter Indresh Kumar ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को स्थापित किया है। आरएसएस मुसलमानों को इस संगठन के साथ जोड़कर संघ के बारे में फैली गलत फहमियों को दूर करने का काम कर रहा है। लेकिन, अब पहली बार है कि जब संघ सीधे तौर पर मुस्लिमों को साथ जोड़ने की दिशा में कदम उठाने जा रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button