भोपालमध्यप्रदेश

राजधानी में संघ तीन दिनों तक करेगा बड़ा कार्यक्रम, मौजूद रहेंगे दत्तात्रेय भी

तय कार्यक्रम के अनुसार आरएसएस के भोपाल विभाग का शारिक प्रकट कार्यक्रम 11 दिसंबर को शाम 4.30 बजे शुरू होगा। इस दिन शाम 6:30 बजे महाराणा प्रताप नगर स्थित वनवासी कल्याण परिषद के कौशल विकास केंद्र का लोकार्पण दत्तात्रेय होसबाले और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

भोपाल। मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है भाजपा के साथ आरएसएस भी अपनी सक्रियता बढ़ाता जा रहा है। इसी के मद्देनजर संघ राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड 11 दिसंबर से तीन दिनी शारीरिक प्रकट कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 11 से 13 दिसंबर चलेगा। इस कार्यक्रम 2500 स्वयंसेवक भी शामिल होंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत भी मौजूद रहेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार आरएसएस के भोपाल विभाग का शारिक प्रकट कार्यक्रम 11 दिसंबर को शाम 4.30 बजे शुरू होगा। इस दिन शाम 6:30 बजे महाराणा प्रताप नगर स्थित वनवासी कल्याण परिषद के कौशल विकास केंद्र का लोकार्पण दत्तात्रेय होसबाले और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। 90 मिनट चलने वाले इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक दंड के 10 प्रगत प्रयोग, समता, दंड योग, व्यायाम योग, बैठकर करने वाले योग आदि का प्रदर्शन करेंगे। इसी के साथ घोष के तीन दल घोषवादन करेंगे।

इसके बाद शाम 6.30 बजे सरकार्यवाह महाराणा प्रताप नगर में वनवासी कल्याण परिषद के एकलव्य संकुल परिसर में कौशल विकास केंद्र के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान, इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक दीपक बसु एवं वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट भी उपस्थित रहेंगे। अगले दिन 12 दिसंबर को सरकार्यवाह रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ करेंगे। 13 दिसंबर को वे रवीन्द्र भवन में तीन दिवसीय व्याख्यानमाला का शुभारंभ करेंगे।

16 जिलों में रोजगार सृजन केंद्रों का करेंगे शुभारंभ
12 दिसंबर को सरकार्यवाह 16 जिलों के रोजगार सृजन केंद्रों का शुभारंभ करेंगे। शिवाजी नगर स्थित विद्याभारती के कार्यालय सी-13 में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। स्वदेशी जागरण मंच के इस रोजगार सृजन केंद्र का प्रत्यक्ष एवं अन्य 15 जिलों में आभासी माध्यम से सरकार्यवाह के हाथों एक साथ शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम का मध्यभारत प्रांत के सभी 16 जिलों के केंद्रों पर लाइव प्रसारण भी होगा। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा देशभर में 12 जनवरी से स्वावलंबी भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत युवाओं को रोजगार प्राप्त करने हेतु उनके कौशल का विकास करने के लिए सृजन केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन सृजन केंद्रों पर युवा प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

13 से शुरू होगी तीन दिनी व्याख्यानमाला
भारतीय विचार संस्थान न्यास भोपाल द्वारा रवींद्र भवन में 13 से 15 दिसंबर तक व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ सरकार्यवाह होसबाले करेंगे। सीबीआइ के पूर्व निदेशक ऋषि‍ कुमार शुक्ला भी उपस्थित रहेंगे। होसबाले श्रेष्ठ भारत बनाने में प्रबुद्धजन की भूमिका विषय पर विचार रखेंगे। 14 को ध्येयनिष्ठ जीवन की दिशा विषय पर क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते और 15 को मातृशक्ति: कल आज और कल विषय पर सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा का व्याख्यान होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button