गैजेट्स

इस दिन आ रहे हैं सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन स्मार्टवॉच,लीक हुई लॉन्च डेट

साउथ कोरिया (South Korea) की टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग(technology company Samsung) के बारे में खबरें है कि वह इस साल तक दो नए फोल्डेबल (two new foldables) स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।नए लीक के अनुसार, Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3, Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch Active 4 को 3 अगस्त को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event) में लॉन्च किया जा सकता है। यूट्यूबर John Prosser का दावा है कि गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 की शिपिंग लॉन्च इवेंट के तीन हफ्ते बाद, यानी 27 अगस्त से शुरू होने की संभावना है।

हाल में ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग के अपकमिंग Fold 3 स्मार्टफोन का मास प्रोडक्शन शुरू हो गया है। सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत को लेकर SamMobile की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए Galaxy Z Fold2 और Galaxy Z Flip के मुकाबले 20 प्रतिशत तक सस्ते हो सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 3 और Flip 3 कब होंगे लॉन्च
Samsung Galaxy Z Fold 3 और Z Flip 3 स्मार्टफोन के लॉन्च में अब कम ही समय बचा है। टिप्सटर मैक्स वेनबैक ने लीक किया है कि सैमसंग 3 अगस्त को अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी करेगा। इवेंट में, दक्षिण कोरियाई दिग्गज द्वारा गैलेक्सी जेड फोल्ड 3, गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव 4 का भी पेश कर सकती है।

जानिए कब से शुरू होगी शिपिंग
माना जा रहा है कि सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 27 अगस्त से शुरू हो सकती है। टिपस्टर जॉन प्रोस्सर ने दावा किया है कि सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन इसी दिन ग्राहकों शिप भी किए जा सकते हैं।

इसके अलावा, YouTuber जॉन प्रोसर का दावा है कि गैलेक्सी वॉच 4 सीरीज़ लॉन्च के एक हफ्ते बाद यानी 11 अगस्त को शिपिंग शुरू कर देगी। हालांकि, गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 के लॉन्च इवेंट के तीन हफ्ते बाद यानी 27 अगस्त से शिपिंग शुरू होने की संभावना है।

प्रॉसेसर का यह भी दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 42 मिमी और 46 मिमी साइज में आएगी, जबकि सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव 4 40mm और 44mm साइज में आएगी।

Samsung Galaxy Z Fold 3 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुकी हैं। लीक हुई डिजाइन से पता लगता है कि Galaxy Z Fold 3 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन में 12MP + 12MP + 16MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में LED फ्लैश भी मिलता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में ब्लैक, ग्ले और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि सैमसंग के इस फोन फ्रंट में अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है।। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip 3 संभावित स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के अपकमिंग Flip 3 स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर भी लीक हो चुके हैं। यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन – पर्पल, ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन में पेश किया जा सकता है। पिछले साल लॉन्च किए Galaxy Z Flip के मुकाबले अपकमिंग फ्लिप स्मार्टफोन में कवर डिस्प्ले बड़ी हो सकती है। बता दें कि सैमसंग ने पिछले साल Flip स्मार्टफोन में 1.1 इंच की कवर डिस्प्ले दी थी।

संभावित कीमत
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के नए फोल्डेबल फोन डिस्काउंटेड प्राइस पर लॉन्च किए जाएंगे। SamMobile की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले स्मार्टफोन की कीमत पुराने डिवाइसेस से 20 फीसदी कम होगी। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी Z Flip को 2020 में 1,380 डॉलर कीमत पर लॉन्च किया गया था। जबकि सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 2 की कीमत 1,999 डॉलर थी। दोनों नए फोन भारत में भी लॉन्च किए जा सकते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button