गैजेट्स

ट्रिपल-कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। फिलहाल इस फोन के भारत में लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC और ट्रिपल कैमरा के साथ आता है। सैमसंग ने गैलेक्सी A13 5G को US में 249.99 डॉलर (18,700 रुपये) में लॉन्च किया है। कहा जा रहा है कि ये फोन सैमसंग का सबसे सस्ता 5जी फोन हैसैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 11 आधारित Samsung’s One UI पर काम करता है।

सैमसंग गैलेक्सी A13 5G में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि HD+ रेजोलूशन और 720×1600 पिक्सल्स के साथ आता है। ये फोन वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे सैमसंग इनफिनिटी-V स्क्रीन कहता है। सैमसंग गैलेक्सी A13 5G का डिस्प्ले एक सेकेंड में 90 बार तक रिफ्रेश होता है।

मिलेगी 64 GB की इंटरनल स्टोरेज
ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC है, और ये Mali G57 GPU से पेयर्ड है. ये फोन 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ट One UI 3.0 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है।

कैमरे के तौर पर फोन के बैक पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर है, जिसके साथ डेप्थ और मैक्रो के लिए 2 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy A13 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 3.5mm हेडफोन जैक, एक USB Type-C पोर्ट और Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button