Samsung लॉन्च करेगी दो धांसू टैबलेट्स,मूवी देखने का मजा होगा दोगुना

दक्षिण कोरिया (South Korea) की कंपनी Samsung इस महीने Galaxy M सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy Tab S7 FE और Samsung Galaxy Tab A7 lite 18 जून शुक्रवार को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च डेट घोषित करने के साथ ही सैमसंग ने यह भी बता दिया है कि गैलेक्सी टैब एस7 एफई और गैलेक्सी टैब ए7 लाइट आने वाली 23 जून से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले Samsung ने भारत में अपना Galaxy Tab S7 लॉन्च किया था। यह टैबलेट यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। ऐसे में कंपनी इस बार भी यही अंदाजा लगा रही है की कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद पड़े हैं। ऐसे में ऑनलाइन क्लास (online class) ऑनलाइन ऑफिस मीटिंग (online office meeting) और वीडियो कॉल (video call) पर बातें एक मात्र रास्ता बचा है। इन सभी काम के लिए एक अच्छा डिवाइस होना बेहद जरूरी हो चला है। तो आइए विस्तार से जानते हैं इन दो नए टेबलेट्स के बारे में।
Samsung Galaxy Tab A7 Lite फीचर और स्पेसिफिकेशन्स (Features and Specifications)
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 लाइट की बात करें तो इस टैबलेट डिवाईस में 8.7-इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1340×800 पिक्सल है। टैबलेट दो स्टोरेज वेरिएंट 3GB रैम 32GB स्टोरेज और 4GB रैम 64GB स्टोरेज में लाया गया है। इसके अलावा टैबलेट में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio P22 का सपोर्ट दिया गया। यह एंडरॉयड 11 पर काम करता है।
Samsung Galaxy Tab A7 Lite कैमरा और बैटरी (camera and battery)
फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट में रियर पैनल पर 8MP का कैमरा है और फ्रंट में 2MP का कैमरा दिया गया है। इसमें Dolby Atmos और AKG साउंड सपोर्ट वाला डुअल स्टेरिओ स्पीकर दिया गया है। टैबलेट के WI-FI मॉडल का वजन 366 ग्राम है। जबकि LTE मॉडल का वजन 371 ग्राम है। पावर बैकअप के लिए इस टैब में 5,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G फीचर और स्पेसिफिकेशन (Features and Specifications)
सैमसंग के इस टैब में 600×2560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.4 इंच का WQXGA TFT डिस्प्ले दिया गया है। यह टैब 6जीबी तक की रैम और 128जीबी के तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट दिया गया है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस टैब की खासियत है कि इसमें S-Pen सपोर्ट भी दिया गया है। सैमसंग के DeX मोड से लैस इस टैब में 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 10,090mAh की बैटरी दी गई है। टैब का वजन 608 ग्राम है।
Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G कैमरा और बैटरी (camera and battery)
फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में रियर पैनल पर 8MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फ्रंट पैनल पर 5MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, पावर बैकअप के लिए Galaxy Tab S7 FE में एक 10,090mAh की दमदार बैटरी दी गई है। टैबलेट 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें Dolby Atmos और AKG साउंड सपोर्ट वाले डुअल स्टेरिओ स्पीकर भी है।
संभावित कीमत (potential price)
टैब A7 लाइट भारत में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 14,999 रुपये होगी। वहीं, गैलेक्सी टैब S7 FE के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 46,999 रुपये और 6जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत 50,999 रुपये होगी।