गैजेट्स

दुनिया का पहला वाटर-रेसिस्टेंट फोल्डेबल फोन Samsung W22 5G लॉन्च ,जानिए फीचर्स

Samsung ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung W22 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। नया सैमसंग फोन, जो पिछले साल के सैमसंग W21 5G का उत्तराधिकारी है, एक S पेन के साथ आता है और इसे विशेष रूप से चीनी बाजार के लिए डिज़ाइन किया गया है। बता दें कि Galaxy Z Fold 3 दुनिया का पहला वाटर रेसिस्टेंट वाला फोल्डेबल फोन है जो IPX8 रेटिंग के साथ उतारा गया है। प्रोटेक्शन के लिए फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है। Samsung W22 5G के 16 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 16,999 यूआन यानी करीब 1,98,800 रुपये है। फोन को फैंटम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ गोल्ड का टेक्सचर भी मिलेगा। Samsung W22 5G की बिक्री चीन में 22 अक्तूबर से होगी। आइए आपको इस लेटेस्ट Samsung Mobile की सभी खूबियां और कीमत बताते

डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर
इस लेटेस्ट Samsung Foldable Smartphone में 7.6 इंच प्राइमरी QXGA+ (2208×1768 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स स्क्रीन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 22.5:18, अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेनसिटी 374 पिक्सल प्रति इंच है।

फोन में कवर स्क्रीन भी दी गई है, 6.2 इंच एचडी+ (832×2268 पिक्सल) डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 24.5:9, अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पिक्सल डेनसिटी 387 पिक्सल प्रति इंच है। Samsung ने बेहतर रिजल्ट के लिए इस बार रिजॉल्यूशन को बढ़ाया है। फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन यूआई पर काम करता है।

कैमरा
इस Foldable Smartphone में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा, साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है जो 2x ऑप्टिकल जूम और HDR10+ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है और फील्ड-ऑफ-व्यू 80 डिग्री।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 5nm 2.84 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, फिलहाल कंपनी ने प्रोसेसर के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन उम्मीद है कि फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज है।

बैटरी
4400mAh डुअल-सेल बैटरी दी गई है जो वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। कम्पैटिबल चार्जर के साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

कनेक्टिविटी
फोन में 5G, वाई-फाई 6, 4G LTE, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में एस पेन सपोर्ट जोड़ा है, कंपनी ने Wacom के साथ मिलकर दो नए S Pen डिजाइन किए हैं और इन्हें S Pen Fold Edition और S Pen Pro नाम दिया गया है।

Samsung W22 5G: इतनी है कीमत
बता दें कि कंपनी ने इस फोन को सिर्फ चीन में लॉन्च किया है। सैमसंग W22 5G की कीमत 16GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 16,999 (लगभग 1,98,800 रुपये) निर्धारित की गई है। फोन फैंटम ब्लैक कलर के साथ टेक्सचर्ड गोल्ड हिंज में आता है। यह चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसकी शिपमेंट 22 अक्टूबर से शुरू होगी। सैमसंग W22 5G के साथ, कंपनी रेगुलर सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 को चीनी बाजार में CNY 14,999 (लगभग 1,75,300 रुपये) की कीमत के साथ बेच रही है, जो कि एकमात्र 12GB+512GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए है। हालांकि, ओरिजनल मॉडल में नए W-सीरीज फोन पर उपलब्ध कस्टम परिवर्तन शामिल नहीं हैं। पिछले साल Samsung W21 5G को चीन में CNY 19,999 (लगभग 2,33,900 रुपये) में लॉन्च किया गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button