गैजेट्स

घर की गंदगी को ढूंढ कर साफ कर देगा सैमसंग Robot Vacuum Cleaners,देखें डीटेल्स

सैमसंग (Samsung) कंपनी अपने स्मार्टफोन, रेफ्रीजिरेटर, स्मार्ट टीवी और अन्य इलेक्ट्रिक होम अप्लायंस बनाने के लिए जानी जाती है। लेकिन अब सैमसंग आप के घर के लिए कुछ खास लेकरआई है । सैमसंग ने अब ग्राहकों के लिए जेटबॉट 80 सीरीज़ के 3 धांसूं Robot Vacuum Cleaners लॉन्च किए है जो कि Samsung JetBot 80, Samsung JetBot 80+ और Samsung JetBot 95 AI+ है। सैमसंग के इन रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स के आपका घर बिना किसी परेशानी के साफ हो जाएगा सैमसंग के इन रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर्स को यूज़र अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं ।

Samsung Robot Vacuum Cleaners फीचर्स
सैमसंग (Samsung) के जेटबॉट 80+ और सैमसंग जेटबॉट 95 AI+ के फीचर की बात करें तो कंपनी ने इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) फीचर से लैस हैं। इसमें वैक्यूम क्लीनर संक्शन स्टेशन (suction station) जैसे खास फीचर का इस्तेमाल किया है। सैमसंग ने इन वैक्यूम क्लीनर में Retractable LiDAR सेंसर दिया है, जिसकी मदद से वैक्यूम क्लीनर को ये पता चल जाता है कि घर का कौन सा कोना ज्यादा गंदा है, जहां सफाई की ज्यादा ज़रुरत है। सैमसंग के जेटबॉट 95 AI+ मॉडल वाले वैक्यूम क्लीनर में एक ख़ास फीचर दिया गया है। जेटबॉट 95 AI+ वैक्यूम क्लीनर सफाई के दौरान सामने आने वाले लोगों को देख कर रुक जाता है और अपना रास्ता खुद ब खुद बदल लेता है। इन वैक्यूम क्लीनर्स को सैमसंग SmartThings ऐप का इस्तेमाल करके कंट्रोल किया जा सकता है, जिसके जरिए रोजाना के क्लीनिंग टास्क (cleaning task) भी सेट किए जा सकते हैं।

JetBot 95 AI+ मॉडल की खास बात ये है कि यह सफाई के वक्त घर के पालतू जानवरों और लोगों को देखकर रास्ता बदल लेता है, यानी जब वैक्यूम क्लीलर चल रहा होगा और आप उसके रास्ते में आ जाते हैं तो वह रुक जाता है। Samsung SmartThings App के जरिये आप इसमें क्लीनिंग टास्क सेट कर सकते हैं, जिससे आपको आसानी होगी।

ये है कीमत
Samsung JetBot 80 series Robot Vacuum Cleaners को फिलहाल यूरोप (Europe) में लॉन्च किया गया है और इसे आने वाले समय में भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। Samsung Jet Bot series के बेस मॉडल को JetBot 80 को यूरोपियन कस्टमर्स के लिए 499 यूरो (499 euro) यानी 44,249 रुपये (Rs 44,249) में लॉन्च किया गया है। वहीं JetBot 80+ की कीमत 699 यूरो यानी 61,984 रुपये है। सैमसंग जेटबोट सीरीज के प्रीमियम रोबोट वैक्यूम क्लीनर JetBot 95 AI+ को 1,499 यूरो यानी करीब 1 लाख 33 हजार रुपये में लॉन्च किया गया है। भारत (India) में सैमसंग के इन वैक्यूम क्लीनर्स को इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button