गैजेट्स

बेहद कम कीमत में Samsung ने भारत में लॉन्च किया Samsung Galaxy A03 Core

Samsung ने अपने बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03 Core को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है । यह सैमसंग का बजट स्मार्टफोन है। जिसे कंपनी ने जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) की टक्कर में पेश किया गया है।नए Samsung Galaxy A03 Core की कीमत भारत में सिंगल 2GB + 32GB वेरिएंट के लिए 7,999 रुपये रखी गई है।  सैमसंग ने इस फोन को ब्लैक और ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया है।फोन को 5000mAh की दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। ग्राहक इसे ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। साथ ही ग्राहकों को ये लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलेगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Samsung Galaxy A03 Core की कीमत
Galaxy A03 Core की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। Galaxy A03 Core को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है जो कि 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। Galaxy A03 Core की बिक्री सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर से शुरू हो गई है।

Samsung Galaxy A03 Core की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग Galaxy A03 Core में 6.5 इंच की इनफिनिटी वी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन HD+ है। फोन में Unisoc SC9863A प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन को एंड्रॉयड गो एडिशन के साथ पेश किया गया है।

Samsung Galaxy A03 Core का कैमरा
Galaxy A03 Core में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy A03 Core में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गई है।

Samsung Galaxy A03 Core की बैटरी
सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। फोन के साथ कोई फास्ट चार्जिंग नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, सिंगल बैंड Wi-Fi 802.11 b/g/n, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ v4.2, 3.5mm का हेडफोन जैक, जीपीएस, चार्जिंग पोर्ट और ग्लोनास है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button