अन्य खबरें

बच्चों के लिए Samsung ने लॉन्च किया खास Tablet ,मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Samsung ने बाजार में खासतौर से बच्चों के मद्देनजर एक खास डिवाइस लॉन्च किया है जो कि Galaxy Tab A7 Lite का ही किड्स वर्जन है जिसका नाम Samsung Galaxy Tab A Kids इस टैब में बच्चों के मद्देनजर कई कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें प्रीलोडेड 20 एजुकेशनल और एंटरटेनमेंट ऐप को इंस्टॉल किया गया है। Samsung Galaxy Tab A Kids को कंपनी ने फिलहाल रूस में बच्चों के ब्रांड स्मेशरकी के सहयोग से लॉन्च किया गया है।आपको बता दें कि जैसा इसका नाम है, ये टैबलेट खास बच्चों के लिए ही लॉन्च किया गया है. लेगो (Lego) जैसे बड़े पार्टनर ब्रांड्स के साथ मिलकर सैमसंग ने इस टैबलेट में 20 से भी ज्यादा एजुकेशनल और एंटरटेनमेंट ऐप्स को प्रीलोड किया है. कम कीमत में इस टैबलेट में आपको कई सारे कमाल के फीचर्स मिलेंगे. इस टैबलेट की खासियत है कि इसमें Marusia नामक डिजिटल असिस्टेंट (Online Classes) का उपयोग किया गया है जो कि बच्चों को कहानी सुनाने के साथ म्यूजिक और गेम का भी मजा देगाआइए इनके बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy A Kids: कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy A Kids की कीमत RUB 14,990 यानि करीब 15,500 रुपये है. इस टैबलेट को फिलहाल रशिया में लॉन्च किया गया है और रशिया में यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए भी उलपब्ध हो गया है. हालांकि, कंपनी ने भारत व अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है

टैबलेट बच्चों को सुनाएगा कहानी
सैमसंग का यह टैबलेट एक खास फीचर के साथ लॉन्च किया गया है. इस टैबलेट में एक खास इंटेरफेस है जो Marusia नाम के डिजिटल असिस्टेंट के साथ आता है. आपको बता दें कि ये डिजिटल असिस्टेंट बच्चों को कहानियां और गाने सुनाने और गेम्स खिलाने के लिए प्रोग्रॉम्ड है. साथ ही, जैसा कि हमने पहले बताया, इसमें कई सारे एजुकेशनल और एंटरटेनमेंट ऐप्स भी प्रीलोडेड होंगे.

पेरेन्ट्स कर सकते हैं कंट्रोल
Samsung Galaxy Tab A Kids खास पेरेन्टल कंट्रोल के साथ आता है जो बच्चों की टैब पर एक्सेस को लिमिट कर सकते हैं और इस बात का भी फैसला कर सकते हैं कि उनके बच्चे किस तरह का कंटेन्ट देखेंगे और किस हद तक वो टैब का इस्तेमाल करेंगे. बच्चों का यह टैबलेट एक आकर्षक रंग के कवर के साथ आएगा और साथ ही, इसका केस शॉक-रेजिस्टेंट होगा जिससे अगर ये टैबलेट बच्चों से गिर जाता है, तो ये खराब न हों।

Samsung Galaxy A Kids स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एक अलग प्रकार का इंटरफेस मिलेगा, जो बड़ों के टैबलेट की तुलना में अलग है। सैमसंग के इस टैबलेट में 8.7 इंच का टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें पतले बेजेल दिए गए हैं। यह डिस्प्ले 1,340×800 पिक्सल रेजोल्यूशन देती है। साथ ही यह टैबलेट 2.3Ghz ऑक्टाकोर चिपसेट के साथ आता है, जो मीडियाटेक हेलियो पी22टी चिपसेट है. इस चिपसेट गैलेक्सी टैब ए7 लाइट में भी किया गया था।

इस टैबलेट में पेरेंटल कंट्रोल मिलेगा, जो बच्चों के लिए लिमिटेशन तैयार करने में मदद करेगा। यह टैब शॉक रेसिस्टेंस है, ताकि जब टैबलेट नीचे गिरता है तो उसे किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे। सैमसंग के इस टैबलेट में 5100mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर पूरे दिन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A Kids कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर सिंगल कैमरा है, जो 8 मेगापिक्सल का है और यह ऑटोफोकस के साथ आता है। यह कैमरा 30FPS पर फुल एचडी रिकॉर्डिंग कर सकती है।

सैमसंग के इस टैबलेट में सिर्फ वाईफाई का सपोर्ट है। यह ब्लूटूथ वी5.0 कनेक्टिविटी पर काम करता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसमें 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button