गैजेट्स

5 कैमरा के साथ आएगा Samsung Galaxy Z Fold 3,अगले महीने लॉन्च होगा फोन

Samsung अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में Samsung Galaxy Z Fold 3 अगस्त मैं  लॉन्च करने वाली है। Samsung Galaxy Z Fold 3 एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है जिस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 12-मेगापिक्सल के तीन सेंसर होने की उम्मीद है।Samsung Galaxy Z Fold 3 की कैमरा जानकारी एक टिप्स्टर द्वारा ट्विटर पर लीक की गई है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस फोल्डेबल फोन में कुल मिलाकर 5 कैमरा देखने को मिल सकते हैं। जिसमें तीन कैमरा बैक साइड में होंगे, एक अनफोल्ड डिस्प्ले पर और एक कैमरा सेकेंडरी डिस्प्ले पर होगा। इसी बीच इस फोन का यूएस वर्जन कथित रूप से गीकबेंच वेबसाइट पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 एसओसी के साथ देखा गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G supported by device (network not rolled-out in India), 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। Samsung Galaxy Z Fold 3 की भारत में कीमत 174990 है।

कब हो सकता है लॉन्च?
पहले आई रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में अगस्त को लॉन्च हो सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट में ऐसा दावा नहीं किया गया है। नई रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन अगस्त के दूसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है। टिप्स्टर योगेश की मानें तो यह स्मार्टफोन अगस्त के अंत तक अमेरिकी और यूरोपीय बाजार  (American and European market) में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत (India)  में यह फोन सितंबर में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि कंपनी इसे लेकर जल्द ही कोई जानकारी शेयर करेगी।

कुछ दिन पहले गीकबेंच पर दिखा था फोन
कुछ दिन पहले यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर SM-F926U है और यह 12जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आएगा। ओएस की बात करें को गीकबेंच लिस्टिंग में यह फोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ देखा गया था। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इसे 1124 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,350 का स्कोर मिला है।

Samsung Galaxy Z Fold 3 में क्या होगा खास
टिप्स्टर योगेश के मुताबिक, Galaxy Z Fold 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें सभी लेंस 12MP के होंगे। यानी मौजूदा Galaxy Z Fold 2 जैसा ही कैमरा सेटअप हमें इसके सक्सेसर में भी देखने को मिलेगा। हालांकि, इसमें कौन-कौन से लेंस होंगे इसकी जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि 12MP के मेन लेंस के साथ एक अल्ट्रा वाइड और एक टेलीफोटो लेंस होगा। स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा अंदर के साइड और 10MP का बाहर के साइड दिया जा सकता है।

एक पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि Samsung Galaxy Z Fold 3 तीन रंगों- ब्लैक, ग्रेडिएंट पिंकिश और नेवी ग्रीन में उपलब्ध होगा। इन सभी रंगों में मैट फ़िनिश दिखाई देती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button