Samsung Galaxy M21 2021 Edition, 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च

कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 2021 Edition को भारत में लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है। ये नया मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M21 का अपग्रेडेड वर्जन है। जिसमें पहले से बेहतर फीचर्स का उपयोग किया गया है। Samsung Galaxy M21 2021 की खासियत इसमें दी गई 6000mAh की पावरफुल बैटरी है जो कि सिंगल चार्ज में आपको लंबा बैकअप प्रदान कर सकती है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। Samsung Galaxy M21 2021 स्मार्टफोन भारत में ई-कॉमर्स साइट Amazon के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन मार्केट में Redmi Note 10 और Realme Narzo 30 जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा।आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में डिटेल से।
Samsung Galaxy M21 2021 Edition की कीमत व उपलब्धता (price and availability)
भारत में सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 Edition के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। जबकि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपये होगी। फोन आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इस फोन को आप Amazon प्राइम डे सेल के दिन खरीद पाएंगे जो 26-27 जुलाई को है। इसके साथ ही आप इस फोन को Samsung.com और देश में विभिन्न ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं। Amazon से Galaxy M21 2021 Edition खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC बैंक के माध्यम से फोन खरीदने पर 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट मिलेगी।
Samsung Galaxy M21 2021 Edition की स्पेसिफिकेशन (Specification)
Samsung Galaxy M21 2021 Edition में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core दिया गयाहै। इसके अलावा इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G72 MP3 GPU, 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
Samsung Galaxy M21 2021 Edition का कैमरा (camera)
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। प्राइमरी लेंस सैमसंग का ISOCELL GM2 है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M21 2021 Edition की बैटरी (Battery)
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक और बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।