गैजेट्स

Samsung फैंस को बड़ा झटका! महंगे हुए Samsung सीरीज के ये तीन सस्ते स्मार्टफोन्स

Xiaomi, Oppo और Micromax जैसे ब्रांड्स ने भारत में अपने मिड-रेंज फोन की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अब दक्षिण कोरिया (South Korea) की कंपनी Samsung ने भारत (India) में गैलेक्सी सीरीज के तीन फोन महंगे किए हैं। इनमें कंपनी की M, F और A सीरीज के स्मार्टफोन्स शामिल हैं।फोन की कीमतों में 500 रुपये तक का इजाफा हुआ है। ई कीमत के साथ यह सभी फोन्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon, Flipkart और ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। तो चलिए देखते हैं कि Galaxy A12, Galaxy M02s और Galaxy F02 की कीमत को कितना बढ़ाया गया है।आइए आपको बताते हैं कि अब इन तीनों फोन की कीमत कितनी हो गई है।

Samsung Galaxy A12
इस फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत को 500 रुपये बढ़ा दिया गया है जिसके बाद इसकी कीमत 13,499 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत को 500 रुपये बढ़ा दिया गया है जिसके बाद इसकी कीमत 14,499 रुपये हो गई है।

Samsung Galaxy M02s
इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत को 500 रुपये बढ़ा दिया गया है जिसके बाद इसकी कीमत 9,499 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत को 500 रुपये बढ़ा दिया गया है जिसके बाद इसकी कीमत 10,499 रुपये हो गई है।

Samsung Galaxy F02s
इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत को 500 रुपये बढ़ा दिया गया है जिसके बाद इसकी कीमत 9,499 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत को 500 रुपये बढ़ा दिया गया है जिसके बाद इसकी कीमत 10,499 रुपये हो गई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button