मनोरंजन

सलमान खान अपने फिल्मी करियर में पहली बार बायोपिक में आएंगे नजर

बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan)अपने 32 साल के करियार में अब तक लगभग हर तरह के किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतार चुके हैं। लेकिन अब भाईजान यानी की सलमान खान पहली बार ऐसी फिल्म करने जा रहे हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं की दरअसल, यहां हम बात करें रहे हैं बायोपिक(biopic f) की। सलमान अब जल्द ही बायोपिक फिल्म (biopic film) में भी नजर आने वाले हैं। खबर है कि उनके लिए यह फिल्म डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) बना रहे हैं। राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) की अगली फिल्म में ‘ब्लैक टाइगर’ (Black Tiger)’ के नाम से मशहूर भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक (Ravindra Kaushik) का रोल करने की तैयारी में हैं बजरंगी भाईजान । साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के साथ सलमान खान के काम पूरे होने के बाद यह फिल्म फ्लोर पर जाएंगी।

सच्ची कहानी पर आधारित है (based on true story)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार गुप्ता की यह फिल्म ऐक्शन थ्रिलर है (action thriller) , जो भारतीय इतिहास (Indian History) की एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी पर आधारित है। बता दें की रवींद्र कौशिक भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ जासूस (best detective) थे। यह फिल्म उन्हीं के जीवन पर आधारित है। कौशिक को ब्लैक टाइगर के नाम से जाना जाता है। राजकुमार गुप्ता पिछले 5 सालों से उनके जीवन पर रिसर्च कर रहे हैं और आखिरकार उन्होंने एक स्क्रिप्ट तैयार कर ली है, जिसको वह पर्दें पर लाना चाह रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ये स्क्रिप्ट सलमान को सुनाई, जिसके तुरंत बाद सलमान ने इस फिल्म में काम करने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है। यह पटकथा रवींद्र कौशिक की उपलब्धियों और विरासत के साथ न्याय करती है। यह भारतीय खुफिया इतिहास की सबसे चौंकाने वाली कहानियों में से एक है।

70-80 के दशक को रिक्रिएट किया जाएगा (70-80s will be recreated)
यह फिल्म ड्रामाटिक थ्रिलर (Dramatic Thriller) होगी जिसमें जबर्दस्त एक्शन होना तय है। यह पहला मौका होगा जब सलमान खान किसी बायोपिक में काम करेंगे। राजकुमार गुप्ता की टीम ने रवींद्र कौशिक के जीवन पर रिसर्च करने के अलावा उनके 70-80 के समय को फिर से रिक्रिएट करने के लिए भी रिसर्च किया है। इससे पहले 2012 में डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के बारे में कहा गया था कि यह फिल्म रवींद्र कौशिक के जीवन पर आधारित है लेकिन बाद में साफ किया गया कि यह फिल्म काल्पनिक है। राजकुमार गुप्ता को ‘आमिर’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘घनचक्कर’ और ‘रेड’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस अपकमिंग फिल्म को उनका पसंदीदा प्रॉजेक्ट बताया जा रहा है और इसे बड़े लेवल पर बनाए प्लानिंग है।

एक्शन थ्रिलर से भरपूर होगी फिल्म (The film will be full of action thriller)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म ड्रामाटिक थ्रिलर होने के साथ-साथ ऐक्शन से भी भरपूर होगी। वहीं फिल्म के टाइटल की बात करें तो अब तक इस पर कोई भी फैसला नहीं हो पाया है। टाइटल को लेकर फिल्म के मेकर्स लगातार चर्चा कर रहे हैं।

जल्द ही आएगी सलमान की और फिल्में (Salman’s more films to come soon)
इस बायोपिक के साथ-साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ (katrina kaif) की फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, ये खबर इस फिल्म में दिखने जा रहे नए विलेन को लेकर है। खबरों के मुताबिक, इस बार फिल्म में सलमान और कैटरीना को जिस विलेन का सामना करना पड़ेगा वो कोई और नहीं बल्कि इमरान हाशमी (tiger 3) होंगे। इसके बाद वह इस साल के आखिर में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ पर काम करेंगे। सलमान खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में दिशा पाटनी के साथ नजर आए थे।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button