ताज़ा ख़बर

साहिल ने साक्षी की हत्या से एक दिन पहले किए कई बार कॉल,40 मिनट हुई थी दोनों के बीच बातचीत

16 साल की साक्षी की रविवार को दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुई हत्या की जांच में नए खुलासे हो रहे हैं।

नई दिल्ली : 16 साल की साक्षी की रविवार को दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुई हत्या की जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को साहिल और साक्षी के फोन की तहकीकात से कई अहम तथ्य मिले हैं। पता चला है कि हत्या से एक दिन पहले साहिल ने साक्षी को कई बार फोन किया था। मोबाइल नेटवर्क के अलावा वॉट्सऐप कॉलिंग की गई थी। 3.41 पर किए गए एक कॉल पर 40 मिनट की बातचीत हुई।

फोन कॉल पर भी हुआ था झगड़ा

जांचकर्ताओं का मानना है कि इन फोन कॉल्स से पता चलता है कि साहिल खान साक्षी को दोबारा अपने करीब लाने के लिए बेचैन था। सूत्रों के मुताबिक, साहिल ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि फोन पर बातचीत के दौरान भी साक्षी से उसका झगड़ा हुआ था और उसने धमकी भी दी थी। फोन कॉल्स के बाद स्थिति बिगड़ी तो साक्षी ने दोस्त झबरू और भावना से मदद मांगी।

पिस्टल से साहिल को धमकाया

शनिवार रात करीब 9 बजे झबरू ने साहिल को शाहबाद डेरी इलाके में बुलाया और चेतावनी दी कि वह साक्षी को अकेला छोड़ दे नहीं तो अंजाम बुरा होगा। आरोपी ने यह भी कहा कि झबरू और साक्षी ने एक पिस्टल से उसे डराया और गाली भी दी। पुलिस का मानना है कि पिस्टल खिलौने वाली हो सकती है। साक्षी और उसके दोस्तों के अलावा वहां कुछ और भी लोग थे। गुस्से और बदले की भावना में जलते हुए साहिल ने अगले 24 घंटे के भीतर साक्षी की हत्या कर दी। उसने पहले चाकू से 34 वार किए और फिर पत्थर से कुचल डाला।

साक्षी के शरीर में  थे 16 गहरे घाव

साक्षी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उसके शरीर में 16 गहरे घाव थे। बायां फेफड़ा फट गया था और आंतें बाहर आ गईं थीं। बाएं तरफ पेट में भी गहरा घाव था। चाकू के 11 वार शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में थे जो जान लेने के लिए काफी थे। साक्षी के सिर में काफी चोट थी और खोपड़ी भी टूट चुकी थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button