सागर

तीसरी लहर की चिंता: गढ़ाकोटा में बना सागर का पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर

सागर। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना (Corona की दूसरी लहर (Second wave) ने खूब तबाही मचाई है। अब तीसरी लहर (Third wave) से बच्चों को बचाने की कवायद अभी से शुरू हो गई है। इसकी रोकथाम के लिए सागर जिले (Sagar district) में भी तैयारी शुरू हो गई है। सागर का पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर (Children Covid Center) गढ़ाकोटा में बनाया गया है। यहां संक्रमित बच्चों (Infected children) के साथ मां को भी रुकने की व्यवस्था की गई है। कोविड सेंटर (Covid Center) में बच्चों को खेलने के लिए झूला और गेम की भी व्यवस्था की गई है। यहां तक की बच्चों को पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी। यहां पर कोविड सेंटर को बच्चों के रूम (Children’s room) जैसा तैयार किया गया है।

तीसरी लहर आने पर छोटे बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। डॉक्टरों की सलाह (Doctors advice) व सुझावों के बीच लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव (Minister Gopal Bhargava) ने विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा (Garhakota) में पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर (Children Covid Center) तैयार करा लिया है। सेंटर गढ़ाकोटा में 10 पलंग तैयार किए गए हैं। इसमें बच्चों को कुपोषण (Malnutrition) से बचाने पोषण आहार के साथ इलाज, दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, बच्चों के मनोरंजन (entertainment) के लिए झूलाघर, खिलौने, किड्स गेम आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं। इस सेंटर में रहली विधानसभा क्षेत्र के साथ ही अन्य क्षेत्र के मरीजों का इलाज होगा। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि बच्चे परिवार की खुशियां होते हैं। इसके लिए अभी से सभी जागरूक और सतर्क रहें।





कोविड सेंटर अपने खर्च पर पहले खोल चुके हैं
गोपाल भार्गव और उनके पुत्र अभिषेक ने रहली विधानसभा (Rahli assembly) क्षेत्र के लोगों के लिए गोपालजी हेल्पलाइन 18002572100 शुरू की है। इसके माध्यम से सीटी स्कैन की निशुल्क सुविधा दी जा रही है। गढ़ाकोटा से भोपाल तक के लिए एंबुलेंस सेवा भी मुहैया कराई जा रही है। इसके पहले उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए कोविड सेंटर की शुरूआत की थी। इसमें आॅक्सीजन बेड थे। कोविड सेंटर के लिए 2 लाख रुपए प्रति माह सैलेरी पर डॉक्टर के लिए वैकेंसी भी निकाली थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button