प्रमुख खबरें

धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी: विपक्ष बोला इन पर लगाए देशद्रोह का केस

रायपुर। देश के अलग-अलग राज्यों में हिंदू ‘धर्म संसद’ (Hindu ‘Dharma Sansad’) का आयोजन किया जा रहा है। इस धर्म संसद में जहां हजारों साधु-संतों का जमावड़ा लगा है वहीं कई धर्मगुरु (dharmaguru) के भड़काऊ बयानों से विवादित स्थिति पैदा होने लगी है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर का है। धर्मगुरु कालीचरण महाराज (Religious Guru Kalicharan Maharaj) ने विवादित बयान देते हुए महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की हत्या (killing) करने के लिए नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि लोगों को धर्म की रक्षा के लिए कट्टर हिन्दू नेता (Hindu leader) को सरकार का मुखिया चुनना चाहिए।

कालीचरण ने अपने विवादित बयान में कहा कि मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं, जिन्होंने गांधी की हत्या की। उन्होंने बिल्कुल सही कदम उठाया था। कालीचरण ने कहा कि इस्लाम (Islam) का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है। हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था। उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने राजनीति के माध्यम से बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था। कालीचरण द्वारा महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस (Congress) समेत कई दलों ने आलोचना की है।

कांग्रेस नेता संजय निरूपम (Congress leader Sanjay Nirupam) ने तल्ख शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा है, ”यह भगवाधारी फ्रॉड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सरेआम गालियां दे रहा है, इसे तत्काल अंदर करना चाहिए। गांधी जी से किसी को वैचारिक मतभेद हो सकता है, पर उनका अपमान करने का हक किसी को नहीं है। यह अक्षम्य अपराध है।





सत्य, अहिंसा को झूठे और हिसंक कभी नहीं हरा सकते: मलिक
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता (Leader of NCP) और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा, सत्य, अहिंसा को झूठे और हिंसक कभी हरा नहीं सकते। बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं। इसी तरह महाराष्ट्र सरकार में ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत (Energy Minister Nitin Raut in Maharashtra Government) ने भी कालीचरण के बयान की अलोचना की है। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आपने यह कैसा देश बना दिया जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को खुलेआम गाली दी जा रही है। सामने बैठे लोग तालियां पीट रहे हैं। इनपर देशद्रोह लगा दें, यही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

आप ने की आलोचना
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। आप सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, ये कौन है जो हमारे राष्ट्रपिता को गाली दे रहा है? मोदी जी कुछ करेंगे या इनको भी सिर्फ दिल से माफ नही कर पाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button