पीएम मोदी से मिले रूसी विदेश मंत्री, हिंसा खत्म करने की अपील, अपने हितों के हिसाब से फैसले लेगा भारत

नई दिल्ली – भारत ने एक बार फिर पश्चिमी देशों को साफ संकेत दे दिया है कि वो अपने हितों को देखते हुए ही फैसले लेगा। भारत किसी के दबाव में नहीं अपने हितों को प्राथमकिता देगा। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोन जो कि भारत की यात्रा पर आए हुए है, उनसे भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई। इसके साथ ही रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भारत ने शांति की अपील भी की है।
हमारे हितों के हिसाब के होंगे फैसले
रूस यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध का असल कई देशों के आपसी संबंधों पर भी देखने को मिल रहा है। रूस के साथ अपने रिश्तों को तोड़ने को लेकर अमेरिका और पश्चिमी देशों की तरफ से पड़ रहे दबाव के बीच भारत ने शुक्रवार को एक बार फिर अपनी मंशा साफ कर दी है कि – वह अपने हितों के हिसाब से ही फैसला करेगा किसी के दबाव का असर पर भारत पर नहीं पड़ेगा। भारत की यात्रा पर आये रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर से अलग-अलग मुलाकात हुई । इस मुलाकात के दौरान यूक्रेन के हालात के साथ ही द्विपक्षीय रिश्तों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात हुई।
मोदी ने रुस से की शांति की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से यूक्रेन-रूस के बीच हिंसा को समाप्त करने की जरूरत बताई । पीएम ने शांति स्थापित करने के लिए भारत की तरफ से हरसंभव मदद देने की बात भी कही। वहीं रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच दिसंबर, 2021 में हुई शिखर सम्मेलन में लिये गये फैसले के बारे में जानकारी दी।