प्रमुख खबरें

लंदन से जब्त की गई रूसी अरबपति की शानदार सुपरयाट, रूस पर लगे प्रतिबंधों ke तहत ऐसी पहली कार्रवाई

लंदन – रूस यूक्रेन पर कब्जा करने पर आमदा है। वो किसी भी कीमत पर अब पीछे हटने को लेकर तैयार नहीं है। वहीं यूक्रेन विभिन्न देशों से मदद मांग रहा है। कई देशों ने रूस के खिलाफ युद्ध के लिए यूक्रेन को हथियार उपलब्ध कराने के साथ ही कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध रूस के व्यापारियों पर लगाए है। इन्हीं प्रतिबंधों में से एक है, रूसी अरबपतियों को संपत्ति को जब्त करना। ऐसी ही एक कार्रवाई के तहत लंदन में रूस के एक अरबपति की सुपरयाट को लंदन में मंगलवार को जब्त कर लिया गया है। यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर रूस के खिलाफ ब्रिटेन की सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के तहत किसी रूसी अरबपति की नाव जब्त किए जाने का यह पहला मामला है।

लगभग 378 करोड़ रुपये की है ये शानदार सुपरयाट

राष्ट्रीय अपराध एजेंसी की कॉम्बैटिंग क्लेप्टोक्रेसी सेल ने कहा कि कैनरी व्हार्फ पर खड़ी सुपरयाट पर जब्ती का नोटिस जारी किया गया है। ‘फाई’ नामक इस सुपरयाट की कीमत 3.8 करोड़ पाउंड (लगभग 377 करोड़ 70 लाख 76 हजार 866 रुपये) बताई जा रही है। एजेंसी के इस काम को सेल के अधिकारियों ने तेज गति वाला बताया है। इसमें बॉर्डर फोर्स मैरीटाइम इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी सहयोग किया। राष्ट्रीय अपराध एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार सुपरयाट के असली मालिक की पहचान की गई और प्रतिबंधों के दायरे में लाने की सिफारिश की गई थी।

कंपनी की तीसरी सबसे तेज सुपरयाट
देश के परिवहन सचिव ग्रांट शैप्स ने कहा कि आज हमने 3.8 करोड़ पाउंड कीमत वाली एक सुपरयाट जब्त कर ली है। उन्होंने कहा कि रूस के एक आइकन की शक्ति और संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई के रूप में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सख्त चेतावनी दी है। फाई को जब्त करके एक बार फिर साबित किया गया है कि हम उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त संभव कार्रवाई करेंगे जो अपने रूस संबंधों से लाभ कमाना चाहते हैं। बता दें कि इस सुपरयाट के मालिक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button