इंदौरमध्यप्रदेश

राहुल गांधी के ‘बोल’ से सियासत में बवाल

बीजेपी बोली- वरिष्‍ठों का अपमान करते हैं कांग्रेस के ‘महाराज’

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी के बोल वचन ने एक बार फिर सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। अब उन पर मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ का अपमान करने का आरोप है। बीजेपी कह रही है- राहुल गांधी राजा-महाराजाओं जैसा व्‍यवहार करते हैं। वे लगातार कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं का अपमान करते आ रहे हैं। जिस तरह से कमलनाथ का अपमान किया है, उन्‍हें कांग्रेस पार्टी से इस्‍तीफा दे देना चाहिए।

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी का इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब माइक में समस्या उत्पन्न हुई तो राहुल गांधी ने अंग्रेजी में कहा- कमल देयर सम इंटरफेरेंस टेकिंग प्लेस हियर… लोगों को लगा कि वे किसी माइक वाले को बोल रहे हैं लेकिन बात में पता चला कि यह बोल उनके बगल में बैठे प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ के लिए थे। ऐसा ही एक और वाकया हुआ जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने जयराम रमेश के लिए कहा कि जयराम गिव मी अ सेकेंड…राहुल गांधी ने कमलनाथ को कमल और जयराम रमेश को जयराम कहकर संबोधित किया। अब बीजेपी कह रही है कि गांधी ने संबोधन में अपने पिता की उम्र के इन दोनों नेताओं के प्रति कोई सम्मान और आदर नहीं दिया। साथ ही बीजेपी ने दोनों वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि यह हमारे देश के संस्कार नहीं हैं राहुलजी…उधर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा 2G 3G के बाद राहुल गांधी ने जी लगाना बंद कर दिया है।

कहा जाता है कि संजय गांधी तो बड़े नेताओं से बेअदबी के लिए मशहूर थे। इसी तरह जब सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनी तब सीताराम केसरी के साथ बेहद खराब बर्ताव हुआ था। राहुल-प्रियंका दोनों पर वरिष्ठ नेताओं के साथ घटिया व्यवहार के आरोप लगता रहे है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने तो कहा था कि जब कांग्रेस में रहते हुए वे राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे तो राहुल गांधी अपने कुत्ते को खिला रहे थे। उन्होंने सरमा से मिलना तक मुनासिब नहीं समझा था। ऐसी कई घटनाएं हैं। एक अधिनियम का मसौदा जब राहुल गांधी ने फाड़कर फेंक दिया था तब तत्‍कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह तो इस्‍तीफा देने को तैयार हो गए थे। यह भी कहा जाता है कि गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल जैसे दिग्गज नेताओं का पार्टी छोड़ने का एक कारण राहुल का इसी तरह व्यवहार था। सितंबर माह में ही हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा था कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी की तरह राहुल और प्रियंका नेताओं को टाइम या महत्व नहीं देते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button