पीएम मोदी के एक वीडियो पर पाकिस्तान में बवाल, विपक्ष बोला- शर्म करे शहबाज शरीफ सरकार
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर पाकिस्तान में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है।

आर्थिक मोर्चे पर तंगहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान की सियासत इन दिनों काफी गर्म है। खासतौर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान की सियासत के केंद्र में बने हुए हैं।दरअसल पाकिस्तान में पीएम मोदी का एक वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है। जिसको लेकर पाकिस्तान में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं।पीएम मोदी का ये वीडियो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI के नेता वायरल कर रहे हैं। और शहबाज शरीफ की सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस वायरल वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं कि हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी। उन्हें कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मजबूर कर दिया है।
सीनेटर आजम खान स्वाति ने मोदी के इस वीडियो को किया ट्वीट
पाकिस्तान इस समय गहरे आर्थिक संकट में है। वहां महंगाई दर 25% है। आटे की किल्लत चल रही है। देश में गेहूं, दाल, चीनी और अन्य सामानों की कमी है, जिस कारण इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं।इसी बीच विपक्ष में बैठी इमरान खान की पार्टी PTI के नेता सत्ता में बैठी शहबाज शरीफ सरकार पर हमलावर हैं। पीएम मोदी का ये वीडियो ट्वीट कर PTI के वरिष्ठ नेता आजम खान स्वाती ने लिखा है कि पाकिस्तान की सत्ताधारी सरकार को ये कहते हुए शर्म आना चाहिए की वो बदलाव ला रहे हैं।’सुनिए, भारत के प्रधानमंत्री पाकिस्तान के बारे में क्या कह रहे हैं। अगर आप में थोड़ी भी इज्जत नहीं बची है, तो थोड़ी शर्म ही कर लीजिए। पाकिस्तान को बचाने का बस एक ही तरीका है, इमरान खान को वापस लाना। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने पाकिस्तान की आर्मी को भी जिम्मेदार ठहराया। लोगों ने कहा- आर्मी की वजह से देश तरक्की नहीं कर पाया है।
पत्रकार नायला इनायत के ट्वीट से उल्टा घिरी इमरान की पार्टी
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान में जिस वीडियो को शेयर कर पीटीआई के नेता शहबाज शरीफ सरकार को आर्थिक मोर्चे पर घेर रहे हैं, वो वीडियो साल 2019 का है, जब पीटीआई सत्ता में थी। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने भी ये वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा- मजे कि बात तो ये कि PTI के नेता इस वीडियो को शेयर करके शहबाज सरकार को ये बताना चाह रहे हैं कि मोदी उनकी सरकार के बारे में क्या कह रहे है, जबकि ये वीडियो 2019 का है, जब पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार थी।