12 C
Bhopal

RSSचीफ के बयान पर सिंघार के बिगड़े बोल, BJP ने किया पलटवार, क्या कहा था भागवत ने जानें

प्रमुख खबरे

भोपाल। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि कम से कम तीन बच्चे पैदा करें, कम आबादी समाज नष्ट हो जाता है। आरएसएस चीफ के इस बयान पर देश भर की सियासत गरमा गई है। मप्र विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग के सिंघार के तो बोल भी बिगड़ गए हैं। उन्होंने भागवत के बयान पर निशाना साधते हुए कह दिया है कि पहले मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रजनन करें। वहीं सिंघार के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है।

उमंग सिंघार ने सोमवार को कहा कि देश में पहले बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। वर्तमान में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। देश की जनसंख्या कंट्रोल होनी चाहिए। अगर आप राजनीति के लिए जनसंख्या बढ़ाने की बात करना चाहते हैं तो पहले मोहन भागव, नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ प्रजनन करें।

बीजेपी ने किया पलटवार
उमंग सिंघार के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष निचली राजनीति कर रहे हैं, उनको इस तरीके से बयान नहीं देना चाहिए था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश और समाज के लिए अपने आप को समर्पित कर रखा है। संघ प्रमुख ने जो बयान दिया है वो तथ्यों के आधार पर दिया है। आज देश में कई जगह पर डेमोग्राफी बदल रही है। इसके साथ-साथ कई देश है, जो बुजुर्ग होते जा रहे हैं, युवा नहीं है। इन तमाम चीजों को अध्यन करते हुए उनकी तरफ से ये बात कही गई थी।

यह बोले थे आरएसएस चीफ
आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारे देश की जनसंख्या नीति 1998 या 2002 में तय की गई थी। लेकिन इसमें यह भी कहा गया है कि किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से कम नहीं होनी चाहिए। अब पाइंट वन तो इंसान जन्म नहीं ले सकता। इसलिये हमें दो से ज्यादा तीन की जरूरत है। यही जनसंख्या विज्ञान कहता है। फिर भागवत ने ये भी कहा था कि तीन तो होने ही चाहिए। यह संख्या महत्वपूर्ण है, क्योंकि समाज का बने रहना जरूरी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे